Saturday 19/ 04/ 2025 

छत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी‘महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी हमारे नायक हैं, औरंगजेब नहीं’- राजनाथ सिंह का बयाननहीं थम रहा है आवारा कुत्तों का आतंक, अब 18 महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला‘नहीं टूटेगा, मेड इन इंडिया’, टैब की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव, शेयर किया वीडियोमौसम विभाग ने की दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी, शुक्रवार को मौसम ने अचानक ली करवटनया विदेशी कानून गलत है और भारतीयता के खिलाफ है: अभिषेक मनु सिंघवीशादी के बंधन में बंधे भाजपा नेता दिलीप घोष, यहां देखिए विवाह की तस्वीरेंवक्फ कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित किया, केंद्र से 7 दिन में मांगा जवाबवक्फ संसोधन कानून: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों की प्रतिक्रिया, पूछा- ‘क्या संसद से ज्यादा ताकतवर है कोर्ट’
देश

पार्क में हिंदू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की, भड़के शख्स ने दी खुलेआम धमकी; सामने आया Video

शख्स ने कपल को दी धमकी।
Image Source : INDIA TV
शख्स ने कपल को दी धमकी।

बेंगलुरु में एक बार फिर मोरल पुलिसिंग की घटना सामने आई है। यहां एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स कपल को पार्क में देखने के बाद भड़क जाता है। दरअसल, कपल में युवक हिंदू जबकि युवती मुस्लिम थी। दोनों को पार्क में एक साथ देखने के बाद शख्स लगातार लड़की को हिजाब उतारने के लिए बोलता दिख रहा है। वह बार-बार धमकी देते हुए दोनों का नाम पूछ रहा होता है। हालांकि यह वीडियो कब का है ये अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

हिजाब उतारकर डेट करने को बोला

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक मुस्लिम लड़की को एक हिंदू लड़के के साथ पार्क में देखने के बाद एक व्यक्ति भड़क जाता है। वह बार-बार लड़की को हिजाब उतारने को बोलता है। इसके अलावा वह दोनों से नाम बताने के लिए कहता है और लड़की को इस्लाम की दुहाई देते हुए फटकार लगाता है। वो लड़के से भी सवाल करता है कि वह एक मुस्लिम लड़की को कैसे डेट कर सकता है। इसके अलावा वह कहता है कि बुर्का उतारो और डेट पर जाए। वह उन्हें धमकी भी देता है कि लोगों का एक गिरोह उनसे निपटने के लिए आ रहा है

वायरल हो रहा वीडियो

हालांकि घटना का स्थान और समय अज्ञात है। वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को भई टैग किया गया है। वीडियो पोस्ट करने वाले से घटना की जानकारी मांगने के साथ-साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को भी मोरल पुलिसिंग की एक ऐसी ही घटना चंद्रा ले आउट इलाके से सामने आई थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 4 मुस्लिम लड़कों को अरेस्ट किया था। यहां बुर्का पहने एक मुस्लिम लड़की एक लड़के के साथ स्कूटर पर जा रही है। तभी बेल्ट हाथ में लिए कुछ युवक वहां आते हैं और मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए दोनों को धमकाते हैं। आरोपियों ने लड़के के साथ मारपीट भी की थी।

यह भी पढ़ें- 

‘मुझे बर्बाद कर दिया है चंचल ने…’, प्रेमिका पर इल्जाम लगाकर शख्स ने किया सुसाइड; जानें पूरा मामला

पेंसिल के लिए हुआ झगड़ा, 8वीं के छात्र ने सहपाठी पर दरांती से किया हमला; टीचर भी घायल

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais