Monday 21/ 04/ 2025 

हिमाचल के पूह में सेना ने शुरू किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन, स्थानीय लोगों की गूंजेंगी आवाजेंडॉ मनसुख मंडाविया ने राजकोट में चलाई साइकिल, राहुल बोस ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल हुएसीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बातकर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंकाअंतरिक्ष में भी आते हैं भूकंप, क्या धरती पर इसका असर होता है?अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, पीएम मोदी से मुलाकात, ताज का दीदार…जानें पूरा शेड्यूल7वीं कक्षा की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, इलाके के लोगों में आक्रोश, मामले में नाबालिग लड़का शामिलVIDEO: आप भी जा रहे चार धाम की यात्रा पर तो साइबर ठगों से रहें इस तरह सावधान, उत्तराखंड STF की टीम भी है अलर्टबेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवालजनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में शिक्षा विभाग का एक्शन, कॉलेज के प्रिंसिपल और स्टाफ तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
देश

बेंगलुरु: इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरा गई मिनी बस, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

विमान से टकराई मिनी बस
Image Source : SOCIAL MEDIA
विमान से टकराई मिनी बस

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

इस घटना में कोई नहीं हुआ घायल

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयर पोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि मिनी बस इंडिगो विमान के ‘अंडरकैरेज’ (निचले ढांचे) से टकरा गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। विमान से टकराने के बाद मिनी बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई। ये घटना दो दिन पहले शुक्रवार की है।

रखरखाव के काम में लगी थी मिनी बस

इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया कि शुक्रवार (18 अप्रैल) को दोपहर लगभग 12:15 बजे, रखरखाव के काम से जुड़ी एक एजेंसी (थर्ड पार्टी) द्वारा संचालित मिनी बस केम्पेगौड़ा रनवे पर खड़े एक विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया। साथ ही ये भी बताया गया कि संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों और हवाई अड्डा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जरूरत पड़ी तो की जाएगी आवश्यक कार्रवाई- इंडिगो

इस मामले पर इंडिगो एयरलाइंस का भी बयान सामने आया है। इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, ‘हम बेंगलुरु एयर पोर्ट पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक ‘थर्ड पार्टी’ के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं। मामले की जांच जारी है। जरूरत के अनुसार इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट-पीटीआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais