Monday 21/ 04/ 2025 

VIDEO: फुटबॉल के फाइनल मैच में गिरी दर्शक दीर्घा की गैलरी, मची चीख-पुकार, एक के ऊपर एक गिरे लोग, 35 घायलपरिवार संग आज भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर, टैरिफ पर आगे बढ़ेगी बात?वक्फ कानून के बाद अब UCC की तैयारी? BJP ने जारी किया वीडियो, लिखा- अभी तो यात्रा शुरू हुई हैहिमाचल के पूह में सेना ने शुरू किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन, स्थानीय लोगों की गूंजेंगी आवाजेंडॉ मनसुख मंडाविया ने राजकोट में चलाई साइकिल, राहुल बोस ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल हुएसीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बातकर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंकाअंतरिक्ष में भी आते हैं भूकंप, क्या धरती पर इसका असर होता है?अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, पीएम मोदी से मुलाकात, ताज का दीदार…जानें पूरा शेड्यूल7वीं कक्षा की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, इलाके के लोगों में आक्रोश, मामले में नाबालिग लड़का शामिल
देश

डॉ मनसुख मंडाविया ने राजकोट में चलाई साइकिल, राहुल बोस ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल हुए

Dr Mansukh Mandaviya, Rahul Bose
Image Source : INDIA TV
डॉ मनसुख मंडाविया और अभिनेता राहुल बोस

राजकोट/नई दिल्ली: युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने राजकोट के भयावदर में राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान का नेतृत्व किया, जहां उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माय भारत स्वयंसेवकों के साथ मिलकर साइकिल चलाई। इस दौरान लगभग 200 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ साइकिल चलाई, जिससे लोगों को फिट रहने और मोटापे से मुक्त रहने की प्रेरणा मिली।

साइकिलिंग अभियान भारत के कई स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों के अलावा SAI क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) और खेलो इंडिया केंद्र (KIC) शामिल थे।

Dr Mansukh Mandaviya

Image Source : INDIA TV

डॉ मनसुख मंडाविया राजकोट में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए

नई दिल्ली में भी हुआ कार्यक्रम

नई दिल्ली के प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में भी 600 से अधिक नागरिकों ने प्रसिद्ध अभिनेता और रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस के साथ साइकिलिंग अभियान में शामिल होने से पहले ज़ुम्बा और रस्सी कूदने जैसी फिटनेस गतिविधियों में भाग लिया। लोगों ने भारत के पुश अप मैन रोहताश चौधरी के साथ एक मजेदार प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।

राहुल बोस ने क्या कहा? 

इस दौरान विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल बोस ने कहा कि संडे ऑन साइकिल अभियान एक बेहतरीन पहल है। फिटनेस तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन इस अभियान को जो अलग बनाता है, वह है समुदाय की भावना जो इसे बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना अपने आप में और हृदय के स्वास्थ्य के लिए बहुत बढ़िया है, लेकिन जब आप इसे दूसरों के साथ करते हैं, तो यह अनुभव और भी ज़्यादा फायदेमंद होता है। 

उन्होंने कहा, ‘जब मेरी फिटनेस व्यवस्था की बात आती है, तो मैं अक्सर जिम नहीं जाता। अगर जाता हूं, तो ताकत बढ़ाने वाले व्यायाम के लिए। मुझे हमेशा से खेलना पसंद रहा है। मैं ट्रैक पर दौड़ने, स्क्वैश, बैडमिंटन, फ़ुटबॉल या रग्बी खेलने का बेसब्री से इंतज़ार करता हूं। मैं सक्रिय रूप से टीम के साथ खेलने के अवसरों की तलाश करता हूं।’

Rahul Bose

Image Source : INDIA TV

अभिनेता राहुल बोस दिल्ली में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए

लखनऊ में भी जमा हुए लोग

लखनऊ के SAI क्षेत्रीय केंद्र में, 100 से अधिक प्रतिभागी फिटनेस और स्वास्थ्य का संदेश फैलाने के लिए सैनिक कॉलोनी स्थित सीआरपीएफ मैदान में जमा हुए। SAI RC मुंबई के तहत, यह कार्यक्रम माई भारत स्वयंसेवकों के सहयोग से दो स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें आस-पास के समुदायों के बच्चों और उनके अभिभावकों को इंटरैक्टिव और शैक्षिक गतिविधियों में शामिल किया गया।

बता दें कि अब तक, दिसंबर 2024 से 5000 से अधिक स्थानों पर राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लगभग 2.5 लाख से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया है। इससे पहले, साइकिलिंग कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और प्रमुख खेल सितारे जैसे लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, पेरिस पैरालिंपिक पदक विजेता नितेश कुमार, मनीषा रामदास, रुबीना फ्रांसिस और सिमरन शर्मा (पैरा विश्व चैंपियन) के अलावा अमित सियाल और गुल पनाग जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं।

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई), माई बाइक्स और माई भारत के सहयोग से किया गया है।

रग्बी इंडिया के अध्यक्ष ने खेलो इंडिया पहल की प्रशंसा की

भारत सरकार के खेलो इंडिया मिशन की प्रशंसा करते हुए रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा कि खेलो इंडिया हाल के वर्षों में खेलों के लिए एक बड़ा बदलाव रहा है। ASMITA लीग में रग्बी 7 महिलाओं के खेल की शुरूआत ने बहुत सी लड़कियों और महिलाओं को इस खेल की ओर आकर्षित किया है। भारतीय महिलाएं इस खेल में तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। हमारी महिला टीम एशिया में 10वें स्थान पर है, जबकि पुरुष टीम 15वें स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि देश के सभी कोनों से महिलाओं को खेलने के लिए एक साथ लाने वाली यह पहल अविश्वसनीय रही है। हम भारत भर में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया और युवा मामले और खेल मंत्रालय के वास्तव में आभारी हैं।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais