Wednesday 15/ 10/ 2025 

Meghna Pant’s column: Divorce isn’t shameful, enduring dowry harassment is. | मेघना पंत का कॉलम: तलाक शर्मनाक नहीं, दहेज प्रताड़ना सहना शर्मनाक हैसंघ के 100 साल: हेडगेवार पर पहला केस, एक साल की जेल और रिहाई पर कांग्रेस दिग्गजों से मिला सम्मान – dr Keshav Baliram Hedgewar first time jail journey congress leaders 100 years rss ntcpplदिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी, दिवाली पर जला सकेंगे ग्रीन पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमतिManoj Joshi’s column: It’s difficult to reconcile America’s Pakistan policy | मनोज जोशी का कॉलम: अमेरिका की पाक नीति से तालमेल बैठाना कठिन हैJaya Kishori’s skin care: जया किशोरी चेहरे पर लगाती हैं ये देसी चीजें! दिवाली ग्लो के लिए आप भी लगाएं – Jaya Kishori’s skin care routine besan and curd tvism15 अक्टूबर का मौसमः दिल्ली में बढ़ेगी ठंड! मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमानShekhar Gupta’s column: The film ‘Homebound’ teaches a lesson | शेखर गुप्ता का कॉलम: फिल्म ‘होमबाउंड’ एक सबक सिखाती हैनर्सिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, देहरादून में झरने के नीचे मिला शव – Moradabad Suspicious death of B Sc Nursing student dead body found near fall lclyतिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे रजत शर्मा और रितु धवन, भगवान वेंकटेश्वर के किए दर्शनPt. Vijayshankar Mehta’s column – Give everything to your children but also give them advice in your will | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: बच्चों को सब दें लेकिन वसीयत में नसीहत भी दें
देश

हिमाचल के पूह में सेना ने शुरू किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन, स्थानीय लोगों की गूंजेंगी आवाजें

"वॉइस ऑफ किन्नौर" नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत
Image Source : ANI
“वॉइस ऑफ किन्नौर” नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह गांव में भारतीय सेना ने “वॉइस ऑफ किन्नौर” नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की है, जिसे हिमाचल के लोगों को समर्पित किया गया। “वॉइस ऑफ किन्नौर” को सेना की फ्लैगशिप योजना ऑपरेशन सद्भावना के तहत स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य एक स्थानीय मंच प्रदान करना है जो स्थानीय समाचार, क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देना, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधित सामग्री शेयर करना और महत्वपूर्ण सार्वजनिक हित की जानकारी का प्रसारण करना है।

इस रेडियो स्टेशन का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के सहयोग और बलिदानों को मान्यता देना है, जिन्होंने देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। “वॉइस ऑफ किन्नौर” का संचालन स्थानीय विषयों, संस्कृति, परंपराओं और सामुदायिक मुद्दों पर केंद्रित होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को अपनी आवाज पेश करने का अवसर मिलेगा।

“हिमाचल के लोगों के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक”

सेना के कमांडर ने त्रिपीक्स स्कूल के प्रिंसिपल से रेडियो स्टेशन का उद्घाटन कराया, जहां यह स्टेशन स्थापित किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड, ने स्टेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “वॉइस ऑफ किन्नौर भारतीय सेना और हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। यह सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, सामुदायिक आवाजों को सशक्त करने, और इस दुर्गम क्षेत्र में समय पर और प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

स्थानीय नेताओं और निवासियों ने भारतीय सेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह रेडियो स्टेशन युवाओं, महिलाओं और सेब के किसानों के लिए अपनी चिंताओं को व्यक्त करने, उपलब्धियों को साझा करने और स्थानीय पहलों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। स्टेशन के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं, स्कूलों और सांस्कृतिक संस्थानों के साथ सहयोग करके सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

“सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे”, अमृतपाल सिंह की NSA हिरासत बढ़ाने पर पिता ने जताया कड़ा विरोध

वक्फ की जमीन पर बनीं दुकानों-मकानों से 17 सालों तक वसूलते रहे किराया, 5 गिरफ्तार

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL