Monday 21/ 04/ 2025 

VIDEO: फुटबॉल के फाइनल मैच में गिरी दर्शक दीर्घा की गैलरी, मची चीख-पुकार, एक के ऊपर एक गिरे लोग, 35 घायलपरिवार संग आज भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर, टैरिफ पर आगे बढ़ेगी बात?वक्फ कानून के बाद अब UCC की तैयारी? BJP ने जारी किया वीडियो, लिखा- अभी तो यात्रा शुरू हुई हैहिमाचल के पूह में सेना ने शुरू किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन, स्थानीय लोगों की गूंजेंगी आवाजेंडॉ मनसुख मंडाविया ने राजकोट में चलाई साइकिल, राहुल बोस ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल हुएसीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बातकर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंकाअंतरिक्ष में भी आते हैं भूकंप, क्या धरती पर इसका असर होता है?अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, पीएम मोदी से मुलाकात, ताज का दीदार…जानें पूरा शेड्यूल7वीं कक्षा की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, इलाके के लोगों में आक्रोश, मामले में नाबालिग लड़का शामिल
देश

हिमाचल के पूह में सेना ने शुरू किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन, स्थानीय लोगों की गूंजेंगी आवाजें

"वॉइस ऑफ किन्नौर" नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत
Image Source : ANI
“वॉइस ऑफ किन्नौर” नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह गांव में भारतीय सेना ने “वॉइस ऑफ किन्नौर” नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की है, जिसे हिमाचल के लोगों को समर्पित किया गया। “वॉइस ऑफ किन्नौर” को सेना की फ्लैगशिप योजना ऑपरेशन सद्भावना के तहत स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य एक स्थानीय मंच प्रदान करना है जो स्थानीय समाचार, क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देना, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधित सामग्री शेयर करना और महत्वपूर्ण सार्वजनिक हित की जानकारी का प्रसारण करना है।

इस रेडियो स्टेशन का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के सहयोग और बलिदानों को मान्यता देना है, जिन्होंने देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। “वॉइस ऑफ किन्नौर” का संचालन स्थानीय विषयों, संस्कृति, परंपराओं और सामुदायिक मुद्दों पर केंद्रित होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को अपनी आवाज पेश करने का अवसर मिलेगा।

“हिमाचल के लोगों के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक”

सेना के कमांडर ने त्रिपीक्स स्कूल के प्रिंसिपल से रेडियो स्टेशन का उद्घाटन कराया, जहां यह स्टेशन स्थापित किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड, ने स्टेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “वॉइस ऑफ किन्नौर भारतीय सेना और हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। यह सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, सामुदायिक आवाजों को सशक्त करने, और इस दुर्गम क्षेत्र में समय पर और प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

स्थानीय नेताओं और निवासियों ने भारतीय सेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह रेडियो स्टेशन युवाओं, महिलाओं और सेब के किसानों के लिए अपनी चिंताओं को व्यक्त करने, उपलब्धियों को साझा करने और स्थानीय पहलों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। स्टेशन के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं, स्कूलों और सांस्कृतिक संस्थानों के साथ सहयोग करके सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

“सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे”, अमृतपाल सिंह की NSA हिरासत बढ़ाने पर पिता ने जताया कड़ा विरोध

वक्फ की जमीन पर बनीं दुकानों-मकानों से 17 सालों तक वसूलते रहे किराया, 5 गिरफ्तार

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais