Tuesday 29/ 04/ 2025 

दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश की चेतावनी; यहां पर चलेगी लूJNU चुनाव: ABVP की बड़ी वापसी, संयुक्त सचिव पद पर किया कब्जा, AISA के नीतीश कुमार बने अध्यक्षझुलसाएगी गर्मी और बरसेगी आग, जानिए दिल्ली-NCR, यूपी और हरियाणा समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?“सिद्धारमैया देशभक्त हैं या गद्दार…”, कर्नाटक CM के बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ी, NIA कोर्ट का फैसलाभारत और फ्रांस के बीच हुई 26 राफेल विमानों की डील, भारतीय नौसेना की ताकत को मिलेगी और भी मजबूती‘मैं मरना चाहता हूं मेरे दोस्तों, मुझे अब आराम की जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू का बड़ा बयानभारतीय वायुसेना को मिलेगा नया वाइस चीफ, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी संभालेंगे कमानबिखरने से बचा परिवार, 3 बच्चों की पाकिस्तानी मां को भारत में मिली एंट्री तो पति इमरान ने कहा- शुक्रिया सरकारCWG 2010: सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ नहीं मिले सबूत, ED ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
देश

26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ी, NIA कोर्ट का फैसला

Tahawwur Rana
Image Source : FILE
तहव्वुर राणा

नई दिल्ली: एनआईए कोर्ट ने 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि तहव्वुर राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ले जाया गया था। यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट ने उसकी हिरासत अवधि 12 दिन के लिए बढ़ा दी है।

कौन है तहव्वुर राणा?

26/11 मुंबई हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में तहव्वुर हुसैन राणा अहम नाम है। उसे मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी माना जाता है। हेडली और राणा स्कूल के समय से दोस्त थे। हेडली ने बाद में स्वीकार किया था कि वह लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था।

इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए 10 आतंकियों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया था। इस दौरान 160 से अधिक लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिकी है। उसका 12 फरवरी 1961 को चिचावतनी, पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ था। उसने मेडिकल की पढ़ाई की है और सेना में डॉक्टर के रूप में काम किया है। बाद में वह पत्नी के साथ शिकागो (अमेरिका) शिफ्ट हो गया। इस दौरान उसने इमिग्रेशन सर्विसेज बिजनेस शुरू किया और इसी दौरान कनाडा की नागरिकता हासिल कर ली। 

कब हुआ प्रत्यर्पण?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 फरवरी 2025 को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा की। ट्रंप ने कहा, “हम एक बहुत खतरनाक व्यक्ति को भारत को सौंप रहे हैं, जो मुंबई हमले का आरोपी है।” यह फैसला अमेरिकी विदेश विभाग  के सचिव द्वारा 11 फरवरी 2025 को औपचारिक रूप से अधिकृत किया गया था। तहव्वुर हुसैन राणा का भारत में प्रत्यर्पण 9 अप्रैल 2025 को हुआ। वह 10 अप्रैल 2025 को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचा और उसे तुरंत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में लिया गया।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais