पाकिस्तान से टेंशन के बीच राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को किया फोन, पहलगाम मुद्दे पर चर्चा की संभावना


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के आसार हैं। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से बात की है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। समझा जाता है कि फोन पर हुई बातचीत के दौरान पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र भी हुआ। सिंह-हेगसेथ के बीच फोन पर हुई बातचीत के कुछ विवरण जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी किए जाने की संभावना है।
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के 7 अस्थायी सदस्यों से टेलीफोन पर बात की थी।
वॉशिंगटन डीसी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरी दुनिया में गुस्सा है खासकर हिंदू समुदाय में ज्यादा नाराजगी है। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में यूनाइटेड हिंदू संगठन के बैनर तले कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को इस दौरान याद किया गया। कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस में 13 हिंदू संगठनों ने भाग लिया। अमेरिका के अलग-अलग शहरों में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए और शांतिपूर्ण सभाएं आयोजित की। तमाम संगठनों ने एक सुर में पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इन्होंने दुनिया के तमाम देशों से पाकिस्तान का विरोध करने को कहा। पहलगाम जैसा बर्बर हमला दोबारा ना हो इसके लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए आवाज उठाई गई।
5 मई को पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर करेंगे प्रदर्शन
इन संगठनों ने वॉशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्कोसे लेकर न्यूयॉर्क और करीब 15 अमेरिकी शहरों में प्रदर्शन किया। 5 मई को कई हिंदू संगठन पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे। पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुओं को धर्म पूछकर मारा जिसे लेकर नाराजगी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान में बेइज्जत हो रही PAK Army, खैबर पख्तूनख्वा में फूटी बगावत की चिंगारी