Tuesday 14/ 10/ 2025 

व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालूनोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजानेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, FASTag में इनाम के तौर पर मिलेगा 1 हजार का रिचार्ज – report dirty toilet to nhai and get rupees one thousand as FASTag recharge lclntNSG की स्थापना कब हुई थी, क्यों बनाई गई? इन ब्लैक कैट कमांडोज को भेद पाना नामुमकिनIsrael में Trump को मिला ‘शांति पुरस्कार’अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से झड़प पर दिया बयान, कहा- 'हमने अपना उद्देश्य हासिल किया'IRCTC स्कैम में कोर्ट के आदेश पर क्या बोले तेजस्वी?CM ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश 'भूटान' से क्यों मांगा मुआवजा? लगाया ये बड़ा आरोपजयपुर में सुनसान सड़क पर महिला से लूटओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांड
देश

124 साल बाद मई में दूसरी बार दर्ज हुई सबसे अधिक बारिश, आईएमडी ने आंकड़े जारी कर चौंकाया

rain, IMD
Image Source : PTI
कई प्रदेशों में हुई बारिश

देश के कई हिस्सों में आज बारिश हुई, जिसमें दिल्ली, यूपी और हरियाणा के कई जिले शामिल रहे। इसे लेकर आईएमडी यानी इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें उन्होंने आंकड़े दिए जो चौंकाने वाले हैं। आईएमडी के मुताबिक, नई दिल्ली में 124 साल बाद यानी 1901 के दूसरी बार सबसे अधिक बारिश मई माह में दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा बारिश इन 124 सालों में महज एक बार 2021 में दर्ज की गई थी।

आईएमडी ने कहा, साल 1901 के बाद से मई में 24 घंटे में दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। आज सुबह 8:30 बजे तक, दिल्ली में 77 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं,  1901 के बाद से मई में दूसरी बार सबसे अधिक एक दिन में बारिश दर्ज की गई है, इससे पहले 20 मई 2021 को सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई थी, जो कि एक दिन में 119.3 मिमी दर्ज की गई थी।

क्यों हुई यह बारिश?

आईएमडी ने कहा कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से बने नमी के कारण हुई मूसलाधार बारिश के कारण यह बारिश हुई। आईएमडी ने कहा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से बने एरिया में बनी नमी और हवा के साथ-साथ निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में लगातार अनुकूल समकालिक स्थितियों ने भारी बारिश को बढ़ावा दिया।

हरियाणा, यूपी और दिल्ली में हुई कई मौंते

जानकारी दे दें कि दिल्ली में हुई इस मूसलाधार बारिश के नजफगढ़ में 4 मौतें हुईं, साथ ही गाड़ियों के ट्रैफिक में फंसने और कई फ्लाइट के लेट-लतीफ होने की खबर सामने आई। दिल्ली में बारिश के साथ ही तेज तूफान भी आया, जिस कारण 40 फ्लाइट लेट हो गई।

इधर यूपी में भी कई जगहों पर बारिश और बिजली गिरने की खबरें सामने आईं। यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले चौबीस घंटे में 5 लोगों की मौत हो गई है। लोगों की मौतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुआवजे देने की भी घोषणा की। सीएम ने इन दुर्घटनाओं में हुई जनहानि और घायलों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही जिलाधिकारियों तत्काल मुआवजे देने के लिए निर्देश दिया है।

हरियाणा के सभी 22 जिलों में भी सुबह आंधी के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। इसी दौरान आसमान से बिजली और तूफान से हुए नुकसान भी हुए। जिंद और हिसार में 2 घरों पर बिजली गई, इससे घरों को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, तेज बारिश की वजह से हिसार में सुबह 5 बजे दो गाड़ियों टक्कर हो गई और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। फरीदाबाद में अंडरपास के पास पानी भरने के कार डूब गईं।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण 40 फ्लाइट कैंसिल, 100 लेट, यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

परिवार के लिए काल बनी दिल्ली की बारिश, घर पर पेड़ गिरने से चार की मौत; एक घायल
वज्रपात से पिता-पुत्री समेत 7 की मौत; बिहार में इतनी क्यों गिरती है बिजली, आखिर क्या है वजह?

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL