Tuesday 14/ 10/ 2025 

व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालूनोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजानेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, FASTag में इनाम के तौर पर मिलेगा 1 हजार का रिचार्ज – report dirty toilet to nhai and get rupees one thousand as FASTag recharge lclntNSG की स्थापना कब हुई थी, क्यों बनाई गई? इन ब्लैक कैट कमांडोज को भेद पाना नामुमकिनIsrael में Trump को मिला ‘शांति पुरस्कार’अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से झड़प पर दिया बयान, कहा- 'हमने अपना उद्देश्य हासिल किया'IRCTC स्कैम में कोर्ट के आदेश पर क्या बोले तेजस्वी?CM ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश 'भूटान' से क्यों मांगा मुआवजा? लगाया ये बड़ा आरोपजयपुर में सुनसान सड़क पर महिला से लूटओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांड
देश

Rajat Sharma’s Blog | मोदी की खामोशी आने वाले तूफान से पहले का सन्नाटा है

Rajat sharma, INDIA TV
Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर पूरी दुनिया भारत का समर्थन कर रही है। अमेरिका ने साफ कह दिया है कि पहलगाम में जिस तरह से बेगुनाह लोगों को मारा गया, वो इंसानियत के खिलाफ है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ भारत जो भी एक्शन लेगा, अमेरिका उसमें भारत का साथ देगा। भारतीय वायु सेना के जेट विमानों ने यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को takeoff और landing की। अरब सागर में भारतीय नौ सेना ने युद्धाभ्यास किया। एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स को देखकर पाकिस्तान के हुक्मरान को दहशत तो हुई होगी। भारतीय वायु सेना के शक्ति प्रदर्शन ने जनरल आसिम मुनीर के दिल को दहलाया तो होगा। मोदी ने पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी फौज की नींद उड़ाई हुई है। वो नहीं जानते कि मोदी की मिसाइल कब कहां कहर बरपाएगी। मोदी की खामोशी पाकिस्तान की फौज का खौफ बन गई है।  पाकिस्तान के नेता confused हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करें, क्या कहें, जिससे भारत के कहर से बचा जा सके। कोई एटम बम की धमकी दे रहा है, कोई पहलगाम जांच में सहयोग की पेशकश करके शान्ति का पैगाम भेज रहा है, कोई अपनी फौज को खामोश रहने को कह रहा है, कोई सिंधु नदी में पानी की जगह खून बहाने की धमकी दे रहा है। सब अपनी अपनी ढपली बजा रहे हैं। पाकिस्तान के नेता भारत की फौज की ताकत और काबलियत भी जानते हैं। लेकिन इस वक्त पाकिस्तान की हुकूमत और वहां की फौज को सबसे ज्यादा खौफ है, नरेन्द्र मोदी की खामोशी का, क्योंकि वो जानते हैं, ये खामोशी आने वाले तूफान से पहले का सन्नाटा हो सकती है।

मुसलमान : आसिम मुनीर का पासा कैसे उल्टा पड़ा

मशहूर शायर जावेद अख़्तर ने कहा है कि अब पाकिस्तान को घर में घुसकर ही मारना चाहिए। पहलगाम में पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने जो कत्लेआम मचाया, उसके बाद पाकिस्तान के साथ किसी तरह के रहम की गुंजाइश नहीं रह गई है। जावेद अख़्तर ने कहा कि जनरल आसिम मुनीर तो पागल है, वो पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के जज्बात की भी कद्र नहीं करता। ऐसे शख़्स के साथ कोई मुरव्वत, कोई रहम नहीं होना चाहिए। जावेद अख़्तर ने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने कई बार जंग में हराया है लेकिन ये सबक़ पाकिस्तान भूल गया है। इसलिए, अब वक़्त आ गया है जब पाकिस्तान को ऐसा पाठ पढ़ाया जाए कि वो हमेशा याद रखे। कल जुमे के दिन श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक, मुंबई से लेकर कोलकाता तक, अहमदाबाद से लेकर हैदराबाद तक की मस्जिदों में नमाज के बाद पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम भाइयों ने जबरदस्त प्रोटेस्ट किए, पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की मांग की। श्रीनगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद हुई तकरीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज़ उमर फारुख फूट फूट कर रोने लगे। मीरवाइज ने कहा कि पहलगाम का खौफनाक हमला इंसानियत पर धब्बा है, इस्लाम के नाम पर किया गया गुनाह है। जनरल आसिम मुनीर की कोशिश थी कि भारत में हिंदू और मुसलमान के बीच टकराव हो। पहलगाम में जिस तरह दहशतगर्दों ने नाम पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मारी, वो इसीलिए था कि हिंदुओं को और मुसलमानों को आपस में लड़वाया जाए, कलमा पढ़ने को कहा और जो नहीं पढ़ पाए उसे मार दिया और ये बात दुनिया तक पहुंचे इसके लिए महिलाओं को छोड़ दिया। सब कुछ एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया लेकिन भारत के हिंदुओं और मुसलमानों ने दिखा दिया कि पाकिस्तान की साजिश कामयाब नहीं हो पाई। जिस तरह से मस्जिदों से आवाज उठी, जिस अंदाज़ में उमर अब्दुल्ला, असदुद्दीन ओवैसी और उमर फारूक जैसे नेताओं ने स्टैंड लिया, उसका पैग़ाम पूरी दुनिया को गया है और ये इस लड़ाई में भारत की पहली जीत है।

अडानी : मोदी ने कैसे राहुल की बोलती बंद कर दी

केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सियासी बम फोड़ दिया। मोदी के साथ मंच पर केरल के मार्क्सवादी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और गौतम अडानी थे। इस पर मोदी ने कहा कि ये नया भारत है। मौका था विझिंजम इंटरनेशनल सी-पोर्ट के उद्घाटन का। पी. विजयन ने भी अडानी ग्रुप के योगदान की तारीफ की।मोदी ने सबकी बात सुनी। इसके बाद चौका मारा। मोदी ने कहा कि लेफ्ट की सरकार अडानी को पार्टनर बताए, लेफ्ट के नेता, कांग्रेस के सांसद उद्योगपतियों की तारीफ करें, ये नए भारत की तस्वीर है। इन तस्वीरों से कई लोगों की नींद उड़ जाएगी। इसके बाद मोदी मंच पर बैठे गौतम अडानी से मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अडानी को अब गुजरात के लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी क्योंकि वो गुजरात में तीस साल से काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने गुजरात में ऐसा पोर्ट नहीं बनाया।  वैसे मोदी का तीर निशाने पर लगा। संदेश जहां पहुंचना था, वहां पहुंच गया।  राहुल गांधी ने पिछले 10 साल में बोल बोल कर गौतम अडानी का खूब प्रचार किया। देश को बताया कि मोदी ने पोर्ट, एयरपोर्ट, पावर सब कुछ अडानी को बेच दिया। राहुल ने दिखाया जैसे अडानी ने कुछ काम नहीं किया, बस मोदी का फायदा उठाया। अडानी ने राहुल के बारे में कभी कुछ नहीं बोला। मोदी भी इस तरह के आरोपों पर खामोश रहे। कांग्रेस की मीडिया सेल ने इसको लेकर मोदी को काफी बदनाम करने की कोशिश की। कल मोदी ने पूरा हिसाब बराबर कर दिया। पहले तो दुनिया को ये बताया कि अब लेफ्ट की सरकार भी अडानी को गले लगा रही है। फिर नए भारत के निर्माण में अडानी के योगदान की तारीफ की। मोदी ने दिखा दिया, उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। असल में मोदी ने ये बात आज कही इसकी एक बड़ी वजह है, वो ये कि जो sea port अडानी ने बनाया है वो वर्ल्ड क्लास है। किसी चमत्कार से कम नहीं है और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा मील का पत्थर है। इस पोर्ट के बनने से न सिर्फ केरल, बल्कि पूरे देश का फायदा होगा। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 02 मई, 2025 का पूरा एपिसोड

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL