Monday 13/ 10/ 2025 

नोएडा में TCS के कर्मचारी की हुई थी हत्या, 10 साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली ये कड़ी सजानेशनल हाईवे पर गंदे टॉयलेट की सूचना दें, FASTag में इनाम के तौर पर मिलेगा 1 हजार का रिचार्ज – report dirty toilet to nhai and get rupees one thousand as FASTag recharge lclntNSG की स्थापना कब हुई थी, क्यों बनाई गई? इन ब्लैक कैट कमांडोज को भेद पाना नामुमकिनIsrael में Trump को मिला ‘शांति पुरस्कार’अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से झड़प पर दिया बयान, कहा- 'हमने अपना उद्देश्य हासिल किया'IRCTC स्कैम में कोर्ट के आदेश पर क्या बोले तेजस्वी?CM ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश 'भूटान' से क्यों मांगा मुआवजा? लगाया ये बड़ा आरोपजयपुर में सुनसान सड़क पर महिला से लूटओमप्रकाश राजभर ने फोड़ा बम! NDA से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, कर डाली ये डिमांडताजमहल के दक्षिणी गेट के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं उठने के बाद मचा हड़कंप, 2 घंटे में हालात काबू – fire broke out near south gate of Taj Mahal due to short circuit lclam
देश

कोर्ट के अंदर NIA ने तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के लिए सैंपल, अब खुलेंगे मुंबई आतंकी हमले के अहम राज

आतंकी तहव्वुर राणा से NIA कर रही पूछताछ
Image Source : PTI
आतंकी तहव्वुर राणा से NIA कर रही पूछताछ

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए पूछताछ कर रही है। एनआईए ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में मुंबई आतंकी हमले के सूत्रधार तहव्वुर राणा की आवाज और हस्तलिपि (लिखावट) के नमूने एकत्र किए। राणा को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वैभव कुमार के समक्ष लाया गया। एनआईए ने बंद कमरे में हुई अदालती कार्यवाही में उसकी हस्तलिपि के नमूने लिए। 

कोर्ट के आदेश का किया पालन

सूत्र ने बताया कि राणा ने विभिन्न वर्ण और अंक लिखे। राणा का प्रतिनिधित्व करने वाले उसके कानूनी सहायक वकील पीयूष सचदेव ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा कि उसने ‘हाल में अदालत द्वारा दिए गए आदेश का पूरी तरह से पालन किया है, जिसमें उसे अपनी आवाज और लिखावट के नमूने प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।’ 

12 दिनों की बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

हाल में अदालत ने एनआईए को राणा की आवाज एवं हस्तलिपि के नमूने लेने को कहा था। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए के आवेदन पर 30 अप्रैल को यह आदेश पारित किया। न्यायाधीश सिंह ने 28 अप्रैल को राणा की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। 

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

मुंबई के 26/11 हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। वह अमेरिकी नागरिक है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसके भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका चार अप्रैल को खारिज कर दी थी। 

मुंबई आतंकी हमले में गई थी 166 लोगों की जान

बता दें कि मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक रेलवे स्टेशन, दो शानदार होटलों और एक यहूदी केंद्र पर भीषण हमला किया था। यह हमला करीब 60 घंटे तक चला था। इसमें 166 लोगों की जान चली गई थी। आतंकवादी अरब सागर के रास्ते भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे थे। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL