Tuesday 20/ 05/ 2025 

Kerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न
देश
Trending

पहलगाम आतंकी हमले के 2 हफ्ते बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत ने मचाई तबाही, तस्वीरों में देखिए सबूत

संपादक :पंकज उपाध्याय,जयपुर  भारत की तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान’ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलों से सटीक हमले किए गए। इस हमले में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और 60 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। जिन ठिकानों पर भारत ने सटीक हमले किए हैं वहां लंबे समय से आतंकी ट्रेनिंग लेते रहे हैं। इनमें जैश और लश्कर के मुख्यालय के अलावा वह ठिकाना भी शामिल है जहां आतंकी अजमल कसाब ने ट्रेनिंग ली थी। पाकिस्तान ने अब तक 26 मौत की बात कबूली है। उसका दावा है कि मरने वाले आम नागरिक हैं। इन 9 ठिकानों पर हमलेभारत ने पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में जिन 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को टारगेट किया, वे हैं- मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल। तस्वीर में मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकाने पर मिसाइल हमले से पहुंचा नुकसान दिख रहा है।

भारत ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर भी मिसाइल हमले किए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार का नामोनिशां मिट गया है। उसके बहन-बहनोई समेत 10 परिवार वाले और 4 गुर्गे भारत की कार्रवाई में ढेर हो चुके हैं। आतंकी मसूद अजहर खुद तो बच गया है लेकिन खुद की मौत की भीख मांग रहा है। उसने कहा है कि अच्छा होता कि वह खुद भी मर गया होता।भारत ने मुरीदके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर भी मिसाइलें दागी हैं।

Check Also
Close



DEWATOGEL