Tuesday 20/ 05/ 2025 

Operation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्नबेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश, एक हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानें
देश

ऑपरेशन सिंदूरः भारत ने मसलकर रख दी पाकिस्तान की दुखती रग, घुटनों पर आया आतंकी मसूद अज़हर और हाफिज सईद

ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला
Image Source : INDIAN ARMY
ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर के तहत हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर सिर्फ हमला नहीं किया, बल्कि पाकिस्तान की दुखती रग भी मसलकर रख दी। जिन आतंकियों को पाकिस्तान पालता पोसता है। उनके ठिकाने मिनटों में तबाह हो गए। हिंदुस्तानी सेना के शौर्य के आगे ना सिर्फ हाफिज सईद थर्रा गया..बल्कि जैश ए मोहम्मद का संस्थापक मसूद अज़हर भी घुटनों पर आ गया। सबसे करारा हमला बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर पर हुआ। यहां मसूद अजहर का परिवार रहता था और खुद मसूद अजहर ने कबूल किया कि हिंदुस्तान के हमले में उसके 14 लोग मारे गए। इनमें से 10 लोग उनके परिवार के थे।

खंडहर हो गया आतंकी मसूद अजहर का हेडक्वार्टर

मसूद अजहर भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। जो कई टेररिस्ट्स का आका है, जिसको पाकिस्तान अपने पनाहगाह में रख रहा था। उसका पूरा आतंकी मॉड्यूल आज तबाह हो चुका है। बहावलपुर से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के अड्डे नेस्तनाबूद हुए। जहां से बैठकर मसूद अजहर हिंदुस्तान पर हमले की योजना बनाता था, वो जगह आज किसी खंडहर से कम नहीं। जो मसूद अजहर बेगुनाह हिंदुस्तानियों को मारने में शामिल था..आज वो अपने परिवार की लाशें गिन रहा है। मसूद का खानदान खत्म हो गया। मसूद अजहर की ओर से कहा गया कि “मैं ही मर गया होता”।

आतंकी हाफिज सईद का गुनाह

26 नवंबर 2008..मुंबई अटैक…जहां 160 से ज्यादा लोगों की जान गई। अक्टूबर 2024…सोनमर्ग अटैक…जहां 8 लोगों की मौत हो गई….जिनमें से 7 गरीब मजदूर थे। 2024 में रियासी में हमला हुआ…9 लोगों ने जान गंवाई और पहलगाम का दर्द तो अभी भी महसूस कर सकते हैं जब 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी गई। इन सारे गुनाहों के लिए जिम्मेदार लश्कर आतंकी हाफिज सईद है…जिसके आतंकी अड्डों पर हिंदुस्तान का कहर ऐसा बरपा कि सबकुछ मिट्टी-मिट्टी हो गया है।

मसूद अजहर का गुनाह

आतंकियों का दूसरा आका मसूद अजहर जो अब अपनी मौत मांग रहा है…उसका पूरा खानदान मिट्टी में मिल गया है। इसी मसूद ने 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला कराया। हमले में 9 लोगं की मौत हुई। 1 अक्टूबर 2001 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर अटैक कराया। 38 जानें गई…2 जनवरी 2016 को पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला कराया…जिसमें 5 जवानों की शहादत हुई। इसी आतंकी मसूद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक के जरिये 40 लोगों की जिंदगी छीन ली। अब इन सारी मौतों का हिसाब हिंदुस्तान ने लिया है। 

हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया है कि अब नया हिंदुस्तान चुन-चुनकर इंतकाम लेने वाली ताकत है। भारत ने ऐसा बदला लिया है कि पाकिस्तान खुद सामने आकर कबूल कर रहा है कि उसके 26 लोग मारे गए हैं। असली नंबर इससे कहीं और ज्यादा है। सवाल है कि क्या मसूद अजहर और हाफिज सईद भी मिट्टी में मिल चुके हैं…अगर नहीं तो कब तक उनकी सांसे चल पाएंगी।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL