Tuesday 20/ 05/ 2025 

Kerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न
देश

पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा अपडेट, NIA ने लोगों से जानकारी शेयर करने की अपील की, जारी किए फोन नंबर

Pahalgam, terrorist attack
Image Source : PTI
पहलगाम आतंकी हमला

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जिनके पास पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से संबंधित कोई भी जानकारी, तस्वीरें या वीडियो हैं, वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें। साथ ही इस संबंध में जानकारी देने के लिए मोबाइल और फोन नंबर भी शेयर किया है।

एक-एक सबूत जुटा रही है एनआईए

एनआईए बड़ी संख्या में इस हमले से जुड़े वीडियो और तस्वीरें पहले ही अपने कब्जे में ले चुकी है और उनकी जांच कर रही है। उसन अब यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी कोशिशों को और भी अधिक तेजी से बढ़ाने का फैसला किया है कि मानवता के खिलाफ इस जघन्य अपराध की जांच में कोई भी उपयोगी जानकारी या सबूत छूट न जाए।

एनआईए ने जारी किया नंबर

अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जारी एक अपील में एनआईए ने ऐसे सभी लोगों से मोबाइल नंबर 9654958816 या लैंडलाइन नंबर – 01124368800 पर जानकारी शेयर करने को कहा है। लोग अपने व्यक्तिगत विवरण और साथ ही किस तरह की जानकारी या इनपुट साझा करना चाहते हैं, उसका विवरण प्रदान करने का आग्रह किया है। इसके बाद एनआईए का एक सीनियर अधिकारी कॉल करने वाले से संपर्क करेगा और एजेंसी के साथ शेयर की जाने वाली प्रासंगिक जानकारी/फोटो/वीडियो आदि की व्यवस्था करेगा।

साजिश के हर पहलू की तलाश

बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की एनआईए जांच कर रही है। हमलावरों और उनके काम करने के तरीके के बारे में किसी भी संभावित सुराग की तलाश के लिए ऐसी सभी सूचनाओं, तस्वीरों और वीडियो की गहन जांच की जरूरत है। पर्यटकों और अन्य लोगों ने अनजाने में कुछ ऐसी तस्वीरें या वीडियो बनाई होंगी जिससे कुछ अहम सुराग मिल जाएं। इससे एनआईए को कश्मीर में पर्यटकों पर टारगेटेड हमले के पीछे की साजिश को उजागर करने में मदद मिल सकती है।

पहलगाम में डेरा डाले हुए है एनआईए की टीम

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद कई तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सामने आ रहे हैं। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे और कई घायल हुए थे। एनआईए इन सभी तस्वीरों और वीडियो की बारीकी से जांच करने की योजना बना रही है, साथ ही उन अन्य सूचनाओं की भी जांच करेगी जो उस दिन या उससे पहले इलाके में मौजूद लोगों के पास हो सकती हैं। एनआईए की टीमें सबूतों के लिए हमले वाली जगह की जांच करने के लिए पहलगाम में डेरा डाले हुए हैं और इस जघन्य अपराध के गवाहों से भी पूछताछ कर रही है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL