ऑपरेशन सिंदूर: ‘ये सिलसिला यहीं नहीं रुकना चाहिए, ये मेरे सिंदूर का हिसाब है’, कहकर फफक पड़ीं हिमांशी नरवाल


ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं हिमांशी नरवाल
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए स्ट्राइक पर बड़ी बात कही है। हिमांशी ने कहा कि ये सिलसिला यहीं नहीं रुकना चाहिए…सभी टेररिस्ट को एक एक कर खत्म कर देना चाहिए। हिमांशी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के इस नाम को मैं खुद से कनेक्ट करती हूं। मोदी जी ने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या का करारा जवाब दिया है।
पीएम मोदी को हिमांशी ने कहा-थैंक यू
सारे आतंकी और इसके साथ ही आतंक को पूरी तरह ख़त्म करना होगा। ये कार्रवाई यहीं नहीं रुकनी चाहिए। सभी टेररिस्ट खत्म होने चाहिए, मैंने अपने सुहाग खोया है। ऑपरेशन सिंदूर को मैं खुद से कनेक्ट करती हूं। मोदी जी ने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या का जवाब दिया है और इसके लिए पीएम मोदी जी को मैं धन्यवाद देती हूं।