Monday 19/ 05/ 2025 

खेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासा
देश

पाकिस्तान ने कैसे की पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग, जानें क्या बोले पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला

How did Pakistan plan the Pahalgam terror attack know what happened former Foreign Secretary Harsh V
Image Source : INDIA TV
पाकिस्तान ने कैसे की पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इसके बाद पाकिस्तान की सरकार भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव लेकर आई, जिसे फिलहाल सहमति दे दी गई है। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की प्लानिंग पाकिस्तान ने आखिर कैसे की। ये जानना भी जरूरी है। इस मामले पर भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने इंडिया टीवी से खास बातचीत। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

कैसे हुई पहलगाम हमले की प्लानिंग

पूर्व विदेश सचिव ने इस दौरान बातचीत के दौरान कहा, आसीम मुनीर का बैकग्राउंड मदरसा बैकग्राउंड है। ये जो भी कहता है वो कुरान के कोट्स के साथ ही कहता है। आपने इनका भाषण सुना होगा कि पहलगाम हमले से पहले इसने कहा था कि मुसलमान हिंदू साथ नहीं रह सकते हैं। साथ ही कश्मीर हमारी नसों की तरह है। पहलगाम का हमला करने की योजना इनकी पहले से ही थी। हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट फोटो देने वाली एक फर्म से इन्होंने 1 करोड़ रुपये खर्च करके मैक्सटार टेक्नोलॉजी से 30 फोटोज पहलगाम के खरीदे। फरवरी में इन्होंने खरीदा था और अप्रैल में पहलगाम हमले के एक सप्ताह पहले फिर से हाई रेजोल्यूशन फोटोज मंगवाए थे।

भारत की प्रतिक्रिया से बौखला गया था पाकिस्तान

अब पाकिस्तान मूल के जो लोग अमेरिका में हैं, जो आईएसआई द्वारा प्लांट किए गए हैं। तो उन्होंने ही इन तस्वीरों को खरीदकर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को दिया है। ये पूरी तरह से एक ऑर्गनाइज हमला था। उनका इरादा पहले से ही था कि भारत के ऊपर इस तरह से आतंकवादी हमला करें। लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि भारत की तरफ से इस तरह की प्रतिक्रिया आएगी। हालांकि 2 दिन बाद ये सीजफायर का प्रस्ताव लेकर आ गए। दरअसल उनके हथियार खत्म हो रहे थे। वहीं भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही थी और उनके एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागे गए थे। इस दौरान ना ही अमेरिका उनके साथ था और ना ही कोई दूसरा देश। 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL