Monday 19/ 05/ 2025 

‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
देश

सतलुज नदी में बुरी तरह फंस गए थे 2 बच्चे, डैम मैनेजमेंट और गांववालों ने बचाई जान

Satluj River, NTPC Koldam, children rescue, water level rise
Image Source : PTI FILE
बच्चों के फंसे होने की सूचना मिलने पर डैम का पानी तुरंत बंद कर दिया गया।

मंडी/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के खंगर गांव में सतलुज नदी में अचानक पानी बढ़ने से 2 बच्चे बुरी तरह फंस गए थे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इन दोनों बच्चों को NTPC कोल्डम प्रोजेक्ट के अधिकारियों की तत्परता और कुछ ग्रामीणों की बहादुरी से सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना बुधवार शाम को हुई, जब 3 बच्चे – 8 साल का कृष, उसकी 10 साल की बहन मन्नत और 12 साल का अनुज ठाकुर सतलुज नदी के किनारे खेल रहे थे।

बच्ची ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीण

अधिकारियों के मुताबिक, नदी के ऊपरी हिस्से में स्थित 800 मेगावाट का कोल्डम प्रोजेक्ट बिजली उत्पादन के लिए पानी छोड़ रहा था। इसके लिए सायरन बजाया गया था। पानी का स्तर बढ़ने पर कृष और अनुज नदी के बीच एक बड़े पत्थर पर बैठ गए, जबकि मन्नत किसी तरह पानी से बाहर निकल आई। मन्नत ने शोर मचाया, जिसके बाद मंडी और बिलासपुर जिले के कई लोग नदी के दोनों किनारों पर जमा हो गए। जैसे ही यह खबर लोअर भटेड़ पंचायत की वार्ड सदस्य अंजना कुमारी को मिली, उन्होंने तुरंत डैम अधिकारियों से संपर्क किया।

डैम प्रबंधन ने फौरन बांध के गेट बंद कर दिए

बच्चों के फंसे होने की सूचना मिलने पर डैम प्रबंधन ने फौरन डैम के गेट बंद कर दिए, जिससे पानी का बहाव कम हो गया। पानी का स्तर घटने पर निचली भटेर गांव के 55 साल के राजेंद्र कुमार रस्सियों की मदद से नदी में छलांग लगाकर बच्चों तक पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। पेशे से ड्राइवर राजेंद्र ने बताया, ‘बुधवार शाम करीब 6:30 बजे मुझे खबर मिली कि दो बच्चे पानी में फंसे हैं। मैं तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ा।’ हालांकि, डैम के गेट बंद करने से कुछ समय के लिए बिजली उत्पादन रुक गया और अन्य नुकसान भी हुआ।

लोगों ने डैम मैनेजमेंट का आभार जताया

गुरुवार को बच्चों के माता-पिता, जनप्रतिनिधि और अन्य ग्रामीण NTPC कोल्डम के दफ्तर पहुंचे और मैनेजमेंट का आभार जताया। इस मौके पर बच्चों को बचाने वाले राजेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस तरह ग्रामीणों और डैम मेनेजमेंट के आपसी सहयोग की वजह से 2 मासूमों की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। (PTI)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL