Monday 19/ 05/ 2025 

खेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासा
देश

कांग्रेस विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर की वैधता पर उठाया सवाल, कहा- कुछ भी नहीं किया गया

Congress MLA raised questions on the legality of Operation Sindoor said nothing was done
Image Source : PTI
विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर की वैधता पर उठाया सवाल

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस दौरान पाकिस्तान और पीओके में छिपे 9 आतंकवादी ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से हमला करके तबाह कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। इस हमले के भारतीय सेना और भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने बर्बाद कर दिया। इसके बाद जब भारतीय सेना ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस और रडार सिस्टम को बर्बाद कर दिया, तब जाकर पाकिस्तान घुटने के बल आ गया और उसने सीजफायर का प्रस्ताव दिया। इस बीच कांग्रेस के एक विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा कर दिया है। चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है।

ऑपरेशन सिंदूर की वैधता पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

हालांकि ऑपरेशन सिंदूर की वैधता पर इस बार कर्नाटक के कांग्रेस विधायक ने सवाल उठा दिया है। कोलार से कांग्रेस विधायक के मंजूनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद संदेह के घेरे में है। कोथूर मंजूनाथ ने कहा, “क्या किया, कुछ भी नहीं किया गया। बस दिखावे के लिए 3-4 विमान ऊपर से भेजे और वापस लौट आए। क्या इससे पहलगाम में मारे गए 26-28 लोगों की मौत की भरपाई हो जाएगी। क्या हम महिलाओं को इसी तरह जवाब देंगे। क्या हम उन्हें ऐसे ही सांत्वना देंगे। क्या हम ऐसा करके उनको सम्मान दे रहे हैं।”

क्या बोले विधायक

कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘हम कह क्या रहे हैं। ‘हमने उन्हें यहां मारा, वहां मारा’? हर टीवी चैनल अलग कहानी बता रहा है। एक कहता है ऐसे मारा, दूसरा कुछ और कहता है। हम किस पर भरोसा करें? किसे मारा गया? कौन मरा? आधिकारिक बयान कहां है? हम कहीं भी, किसी भी देश में, चाहे वह कर्नाटका हो, पाकिस्तान हो, चीन हो या बांग्लादेश या अफगानिस्तान। आम नागरिकों के खिलाफ किसी भी तरह के युद्ध का विरोध करते हैं। क्या आप जानते हैं कि उन महिलाओं के सामने ही उनके पतियों को कैसे मारा गया? उनको बच्चों के सामने उन्हें खत्म कर दिया गया, 3 दिन पहले वो कैसे अंदर आ गए, सबकुछ करके कैसे भाग पाए, इन सवालों का जवाब कौन देगा।’

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL