Monday 19/ 05/ 2025 

ज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’
देश

पाकिस्तान ने खुद ही दिया तबाह एयरबेस का अब तक का सबसे बड़ा सबूत, रिपेयरिंग के लिए निकाला टेंडर

pakistan india
Image Source : INDIA TV
पाकिस्तान ने तबाह एयरबेस के लिए निकाला टेंडर

भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उसके कई एयरबेस और सैन्य ठिकानों समेत आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। हालांकि पाकिस्तान अपने एयरबेस और सैन्य ठिकानों को हुए नुकसान को जानबूझकर दुनिया से छिपाने की कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन अब एक बड़ा सबूत उसने खुद ही दुनिया के सामने रख दिया जिससे साफ हो गया कि आखिर भारत ने उसे कहां-कहां और कितना बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

रिपेयरिंग के लिए निकाला टेंडर

दरअसल, पाकिस्तान की एयरफोर्स ने उन सभी जगहों के लिए टेंडर निकाला है, जिसमें एयरबेस रिपेयर और मेनटेनेंस की बात कही गई है, आम दिनों में यह टेंडर निकलता तो शायद रखरखाव का हवाला दे दिया जाता लेकिन भारत के साथ तनाव के बीच भारी तादाद में निकाला गया टेंडर इस बात का साफ संकेत दे रहा है कि उनका एयरबेस तबाह हो चुका है और वे जल्द से जल्द इसकी रिपेयरिंग चाह रहे हैं जिससे अगर भारत कोई हमला करे तो व कुछ तो जवाब दे सकें। यह टेंडर पाकिस्तानी एयरफोर्स ने आनलाइन निकाला है, जिसे कोई भी देख सकता है।पाकिस्तान

Image Source : INDIA TV

पाकिस्तान के द्वारा निकाला गया टेंडर

कहां-कहां के लिए निकाला टेंडर?

पाकिस्तानी सेना ने 5 मई के बाद सीधा 12,13 और 14 मई को टेंडर जारी किया है। आम दिनों में तनाव के दौरान कोई भी देश मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के कार्य के लिए टेंडर नहीं निकालती, वह किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने पर ध्यान देती है।

  1. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने 12 मई को रावलपिंडी एयरबेस के लिए टेंडर निकाला।
  2. फिर 13 मई को रिसलपुर एयरबेस के लिए टेंडर जारी किया।
  3. इसके बाद 13 मई को ही कल्लर कहर एयरबेस की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के लिए भी निविदा जारी की।
  4. 13 मई को ही एक और रिसलपुर एयरबेस की रिपेयरिंग के लिए भी निविदा निकाली।
  5. इसके बाद 14 मई को फिर से रावलपिंडी एयरबेस के लिए निविदा निकाली।india pakistan
    Image Source : SCREENSHOT (PAKISTANI AIRFORCE)

    ऑनलाइन निकाला गया टेंडर

पाकिस्तान ने इसके अलावा भी कई टेंडर के लिए विज्ञापन जारी किया है उसमें भी कई जगहों की रिपेयरिंग के लिए ओपनिंग डेट आने वाले दिनों में शुरू की जाने की बात कही गई है।pakistan india

Image Source : INDIA TV

पाकिस्तान के द्वारा निकाला गया टेंडर

भारत ने पाकिस्तान के किन-किन एयरबेस को बनाया निशाना?

  1. पाकिस्तान का सुक्कुर (भोलेरी) एयरबेस
  2. भोलेरी एयरबेस कराची के पास
  3. नूर खान (चकलाला) एयरबेस, रावलपिंडी
  4. रहीम यार खान एयरबेस
  5. स्कर्दू एयरबेस – गिलगित-बाल्टिस्तान (पीओके)
  6. मुरीद एयरबेस, चकवाल
  7. रफीक़ी एयरबेस, झांग
  8. चुनियन एयरबेस, कसूर जिला
  9. सियालकोट एविएशन बेस
  10. शाहबाज एयर बेस
  11. जैकोबाबाद एयरबेस

ये भी पढ़ें:

‘हर कोई अखबारों में देखना चाहता है अपना नाम’, वक्फ कानून को लेकर ऐसा क्यों बोला सुप्रीम कोर्ट?
आतंकवाद पर भारत के रुख से दुनिया को वाकिफ कराएंगे सांसद, कांग्रेस भी प्रतिनिधिमंडल में होगी शामिल

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL