Monday 19/ 05/ 2025 

ज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’
देश

VIDEO: कुछ सेकेंड दूर थी मौत, ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची महिला; स्कूटी हुई चकनाचूर

ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची महिला।
Image Source : INDIA TV
ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची महिला।

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला की जान बाल-बाल बची। सिर्फ कुछ सेकेंड की देरी से महिला की जान जा सकती थी। हालांकि महिला ने चालाकी दिखाते हुए किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक के पीछे खड़ा देखा जा सकता है। इसी बीच अचानक ढलान पर ट्रक पीछे की ओर आने लगता है। कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हालांकि महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

ब्रेक फेल होने से पीछे लुढका ट्रक

पूरा मामला कोझिकोड में मुंडिक्कलथाजम-पेरिंगोलम रोड का बताया जा रहा है। यहां सीडब्ल्यूआरडीएम के पास यह हादसा हुआ है। ये पूरा हादसा पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वहीं अब इसका वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट में एक स्कूटर पर सवार महिला बाल-बाल बच गई। यहां एक ट्रक जो पेरिंगोलम से सामान लेकर आ रहा था। इसी बीच एक पहाड़ी पर चढ़ते समय अचानक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया। 

ट्रक के नीचे आने से स्कूटी चकनाचूर

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रक कुछ देर तक पहाड़ी पर रुका रहा। इसी बीच एक महिला स्कूटी पर आई और ट्रक के आगे बढ़ने का इंतजार करते हुए उसके पीछे खड़ी हो गई। इसी बीच ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह ढलान की वजह से पीछे की ओर लुढकने लगा। ट्रक ने पीछे खड़ी स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी हालांकि महिला ने स्कूटर को पीछे करने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर के कारण महिला सड़क के दाहिनी ओर गिर गई। गनीमत रही कि वह ट्रक की चपेट में नहीं आई। हालांकि ट्रक ने स्कूटर को कुचल दिया और एक पेड़ से टकराकर रुक गया।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL