Monday 19/ 05/ 2025 

ज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफाजो बाइडेन को घातक कैंसर होने पर PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- ‘ये सुनकर बहुत चिंतित हूं’बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’
देश

महिलाओं की बल्ले-बल्ले, 15 अगस्त से मुफ्त हो जाएगी बस यात्रा, इस राज्य के सीएम ने किया बड़ा वादा

फाइल फोटो
Image Source : फाइल फोटो
सांकेतिक तस्वीर

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा को पूरा करने का शनिवार को वादा किया। कुरनूल जिले के नंदयाल चेकपोस्ट पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायडू  ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा ‘अन्नदाता सुखीभव’ और ‘तल्लिकी वंदनम’ जैसे कई वादों को ‘जल्द’ पूरा करने की बात दोहराई। 

बहुत जल्द महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

नायडू ने कहा, ‘बहुत जल्द हम महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसा किया जाएगा। इस सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उसी समय (15 अगस्त) से महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करे।’ 

प्रत्येक महिला को 1,500 रुपये मासिक सहायता

साल 2024 के चुनावों से पहले नायडू ने ‘सुपर सिक्स’ के बैनर तले कई कल्याणकारी वादे किए, जिसमें 19 से 59 साल की आयु वर्ग की प्रत्येक महिला को 1,500 रुपये मासिक सहायता, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां या 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है। 

स्कूल जाने वाले बच्चे को प्रति साल 15,000 रुपये

‘सुपर सिक्स’ के अंतर्गत अन्य योजनाएं हैं। प्रत्येक स्कूल जाने वाले बच्चे को प्रति साल 15,000 रुपये (तल्लिकी वंदनम), प्रत्येक परिवार को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर (दीपम-2) और प्रत्येक किसान को 20,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता (अन्नदाता सुखीभव) है। 

किसानों का कल्याण चाहती है ये सरकार

अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के मौके पर नायडू ने ‘अन्नदाता सुखीभव’ का वादा दोहराया और इसे तीन किस्त में पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘यह सरकार किसानों का कल्याण चाहती है। मैं किसानों को आश्वस्त करता हूं कि लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। किसानों की मदद के लिए आगे आएंगे और कृषि को लाभदायक बनाएंगे।’ (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL