Tuesday 20/ 05/ 2025 

Atomic Energy: न्यूक्लियर एनर्जी कानूनों में होगा बदलाव, मोदी सरकार बना रही बड़ा प्लान‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछेउत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंदCovid-19: भारत में अबतक मिले हैं 257 कोरोना के मरीज, घबराएं नहीं, बरतें ये सावधानियांखेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना‘मैं इसमें नहीं पड़ूंगा…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने के बाद बोले शशि थरूर, कांग्रेस की आपत्ति पर दिया जवाब‘नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाकिस्तान को पानी दिया, पीएम मोदी ने यह अन्याय खत्म किया’ किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराजविक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर संसदीय समिति को दी जानकारी, जानिए कौन-कौन से नेता रहे मौजूदज्योति मल्होत्रा का एक और टेरर लिंक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली; सामने आई तस्वीर7 साल बाद PM मोदी की टीम में लौटे एमजे अकबर, केंद्रीय मंत्री के पद से देना पड़ा था इस्तीफा
देश

खेल-खेल में 4 मासूमों ने कार में तोड़ा दम, 6 घंटे बाद बरामद हुए शव; जानें आखिर कैसे घटी ये घटना

four children died in car
Image Source : SOCIAL MEDIA
कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक कार के अंदर बंद हो जाने के कारण दम घुटने से 4 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घर के बाहर खेल रहे बच्चे वहां मौजूद एक कार में रविवार दोपहर करीब 12 बजे घुसे थे। इसके बाद वे बाहर नहीं निकल पाए, क्योंकि बच्चों के अंदर प्रवेश करने के बाद कार के दरवाजे अपने आप बंद हो गए थे। उन्होंने कहा, ऐसा लगता ​है कि बच्चों के कार में घुसने के बाद वाहन का ‘ऑटो-लॉक सिस्टम’ चालू हो जाने के कारण वे अंदर फंस गए।

कार में बेसुध पड़े बच्चों को देख महिला ने मचाया शोर

घटना द्वारपुडी गांव की है। बच्चों के शव 6 घंटे बाद रविवार शाम छह बजे बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि वहां से गुजर रही एक महिला ने कार के शीशे में देखा और पाया कि बच्चे अंदर बेसुध पड़े हैं, जिसके बाद उसने शोर मचाया। पुलिस के अनुसार, मालिक ने घर के पास जगह की कमी के कारण कार को गांव के बाहरी इलाके में पार्क किया था। पुलिस ने बताया कि खेलते-खेलते बच्चों का ध्यान खाली वाहन पर गया। चारों बच्चों ने कार का ताला खुला पाया, उसके बाद दरवाजा खोला और अंदर चढ़ गए। उस समय सड़क पर कोई और मौजूद नहीं था।

गलती से कार में हुए लॉक

पुलिस के मुताबिक, एक लड़का कथित तौर पर पहले बेहोश हुआ और फिर उसकी मौत हो गई, जबकि बाकी तीन को शायद गर्मी और ऑक्सीजन की कमी के कारण घबराहट हुई होगी, जिससे उनकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार में चाइल्ड लॉक नहीं था। पुलिस को संदेह है कि बच्चों ने गलती से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को चालू कर दिया, जिससे वे अंदर बंद हो गए।

मासूमों की पहचान

मृत बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई-

  • उदय (8 साल)
  • चारुमति (8 साल)
  • करिश्मा (6 साल)
  • मनस्वी (6 साल)

2 सगे भाई-बहन थे

विशाखापत्तनम में अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद गांव लौटे कार के मालिक ने 2 दिन पहले एक संकरी गली में कार पार्क की थी। पुलिस के मुताबिक, वाहन को जब्त कर लिया गया और तकनीकी मूल्यांकन के लिए इसे कार निर्माता के पास भेजा जाएगा। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 304 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए और बाद में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि चार बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे, जबकि दो अन्य बच्चे अलग-अलग परिवारों से थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

सुनसान जगह पर लोगों ने सुनी महिला के चीखने की आवाज, पास जाकर देखा तो उड़े होश; पुलिस भी उलझी

मुंबई में खौफनाक कांड: मां के बॉयफ्रेंड ने ढाई साल की बेटी से किया रेप, सच जान हैरान रह गई पुलिस

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL