उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते नाले उफान पर, पीपलकोटी में 4 गाड़ियां मलबे में दबीं, बद्रीनाथ हाइवे बंद


हादसे का शिकार हुई बस
उत्तराखंड के चमोली के पीपलकोटी टंगणी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से बरसाती नाला उफान पर आ गया। इससे आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। पीपलकोटी में भूल्खलन के चलते चार गाड़ियां मलबे में फंस गई। इन गाड़ियों को मलबे से निकाल दिया गया है। टंगड़ी पागल नाला भी उफान पर आ गया है, जिससे बद्रीनाथ हाई बंद हो गया है। हाइवे को खोलने का काम जारी है।
तीर्थयात्रियों की बस पलटी
टिहरी- गाडोलिया-श्रीनगर मार्ग एनएच-707 पर पोखाल के पास मगरों में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस बद्रीनाथ धाम जा रही थी और मगरों में सड़क किनारे खड़ी थी। सभी यात्री पास के होटल में खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद तीन यात्री ही बस में चढ़े थे, तभी बस अनियंत्रित होकर 10 मीटर नीचे एक मकान की छत में गिर गई। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए। तीनों यात्रियों को 108 एंबुलेंस से बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया। बस में सवार सभी यात्री ओडिशा के रहने वाले हैं और सभी सुरक्षित हैं।
हिमाचल में भी भारी बारिश
ग्लेशियरों के पिघलने और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के कारण पंडोह बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को आम जनता और पर्यटकों को व्यास नदी के किनारों पर न जाने की चेतावनी दी है क्योंकि जल स्तर बढ़ने के कारण बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर मौसम संबंधी अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। सुबह आए तूफान के कारण जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में पेड़ उखड़कर गिर गए, जिससे स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंडी और शिमला में आसमान में घने बादल छाए रहे। स्थानीय मौसम कार्यालय ने कहा कि कांगड़ा, पालमपुर, जोत, भुंतर, कल्पा, मंडी और सुंदरनगर में भी बादलों की गरज के साथ बारिश हुई। लाहौल एवं स्पीति जिले के उदयपुर उप मंडल में अचानक आई बाढ़ के कारण संसारी-किलाड़-टिंडी-थिरोट मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पुलिस ने लोगों से इस सड़क पर यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रविवार शाम से हल्की बारिश जारी है।
(इन्दर सिंह बिष्ट की रिपोर्ट)