Sunday 12/ 10/ 2025 

पीएम मोदी के ‘विशेष दूत’ बनकर रूस पहुंचे यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य, जानिए मामला – UP Deputy CM Keshav Maurya arrives in Russia as PM Modis special envoy know matter lclamपी चिदंबरम बोले- 'ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी', कांग्रेस लीडरशिप नाराज, बीजेपी बोली- 'आधे सच से न्याय नहीं मिलता'PAK vs SA: ‘ड्रामा करेगा…’, बाबर आजम पर क्यों भड़के कमेंटेटर रमीज राजा, Video वायरल – Rameez raja on babar azam He will create drama Pakistan vs south Africa test match ntcpas"अफगानिस्तान में TTP का कोई मरकज नहीं", पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने साधा निशाना, कहा- 4 साल से यहां शांति हैदुर्गापुर गैंगरेप: CM ममता का विवादित बयान, जानें…नीतीश Vs तेजस्वी में किसको चुनेंगे युवा?दादा Amitabh Bachchan संग चहकती दिखीं लिटिल आराध्या!'ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत कदम, इंदिरा गांधी ने जान देकर चुकाई कीमत', पी चिदंबरम का बड़ा बयानदुनिया आजतक: गोलीबारी से दहला अमेरिका का स्कूल, 4 लोगों की मौत6 दिन बाद भी IPS पूरन का अंतिम संस्कार नहीं, हरियाणा सरकार ले सकती है बड़ा फैसला – ips puran kumar suicide case haryana cabinet family demand lclk
देश

बेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश, एक हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानें

Bengaluru
Image Source : PTI
बेंगलुरु में सड़कों पर भरा पानी

बेंगलुरु: बेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। शहर में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट है। राज्य में अगले 7 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है। चिकमंगलूर जिले में बारिश का रेड अलर्ट है और कोस्टल कर्नाटका में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा डेलीगेशन

आज BJP नेताओं का डेलीगेशन बेंगलुरु में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। बारिश की आशंका के चलते IT कंपनी के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दिया गया है। बारिश से प्रभावित साईं ले आउट में हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते अभी भी घरों के अंदर पानी भरा हुआ है। जो लोग ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं उन सबको रेस्क्यू कर लिया गया है।

बारिश से जूझ रहा पूरा शहर

बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों, घरों और वाहनों में पानी भर गया है। लोगों को उनके घरों से रेस्क्यू किया गया है। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों से जलमग्न सड़कों के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि लोग किस तरह बारिश और जलभराव से परेशान हैं।

एक महिला की मौत

सोमवार को बारिश के कारण बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी की दीवार भी गिर गई, जिस वजह से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 35 साल की शशिकला के रूप में हुई। वह एक प्राइवेट कर्मचारी थी। इस मौसम में बारिश की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटना में यह पहली मौत है।  

बता दें कि हालही में IMD के बेंगलुरु केंद्र के डायरेक्टर एन. पुवियारसु ने कहा था, ‘‘चक्रवाती हवाओं की वर्तमान स्थिति के अनुसार, कर्नाटक में, विशेषकर तटीय भागों में भारी वर्षा होगी। बेंगलुरु में भारी बारिश होने की संभावना है।’’

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL