आज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्यों


रिट्रीट सेरेमनी
आज से अमृतसर के अटारी बाघा बॉर्डर पर दोबारा रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी। साथ ही पंजाब के दो और चौकियों पर भी यह समारोह शुरू किया जाएगा। बता दें कि पहलगाम आंतकी हमले में पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के दौरान 7 मई से बीएसएफ ने यह सेरेमनी बंद कर दी थी। ऐसे में अब जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जब कम हो रहा है तो ऐसे में फिर से इस रिट्रीट समारोह का आयोजन शुरू किया जा रहा है।
भारत की ओर से गेट नहीं खुलेगा
बीएसएफ ने इस समारोह के दौरान एक नया फैसला भी लिया कि सेरेमनी तो दोबारा शुरू होगी, लेकिन न ही भारत की ओर से गेट खुलेगा और न ही दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाएंगे। वहीं, पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चौकियों पर आज से रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा, लेकिन आज यह केवल मीडियाकर्मियों के लिए ही होगा। आम जनता के लिए आज इसे आयोजित नहीं किया जाएगा।
आम जनता कब देख सकेगी सेरेमनी?
बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 21 मई से आम जनता के लिए रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा। यह रिट्रीट सेरेमनी अटारी-वाघा, हुसैनीवाला (फिरोज़पुर) और सदकी बॉर्डर (फाजिल्का) पर आयोजित होगा। पर अब नए फैसले के बाद से न ही बॉर्डर पर गेट खोले जाएंगे और न ही पाकिस्तान के कमांडर से हाथ मिलाया जाएगा। जानकारी दे दें कि यह सेरेमनी शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी साल 1959 से दोनों देशों के बीच एक रिवाज रहा है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत की ओर से बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें:
आर्मी चीफ ने राजस्थान में बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDS