Tuesday 20/ 05/ 2025 

देश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टरआज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्योंयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्नबेंगलुरु में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश, एक हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम? यहां जानेंइंडियन एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, जारी किया नया VIDEO; भारत के वायु वीरों का दिखा शौर्य
देश

आज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्यों

रिट्रीट सेरेमनी
Image Source : PTI
रिट्रीट सेरेमनी

आज से अमृतसर के अटारी बाघा बॉर्डर पर दोबारा रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी। साथ ही पंजाब के दो और चौकियों पर भी यह समारोह शुरू किया जाएगा। बता दें कि पहलगाम आंतकी हमले में पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के दौरान 7 मई से बीएसएफ ने यह सेरेमनी बंद कर दी थी। ऐसे में अब जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जब कम हो रहा है तो ऐसे में फिर से इस रिट्रीट समारोह का आयोजन शुरू किया जा रहा है।

भारत की ओर से गेट नहीं खुलेगा

बीएसएफ ने इस समारोह के दौरान एक नया फैसला भी लिया कि सेरेमनी तो दोबारा शुरू होगी, लेकिन न ही भारत की ओर से गेट खुलेगा और न ही दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाएंगे। वहीं, पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चौकियों पर आज से रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा, लेकिन आज यह केवल मीडियाकर्मियों के लिए ही होगा। आम जनता के लिए आज इसे आयोजित नहीं किया जाएगा। 

आम जनता कब देख सकेगी सेरेमनी?

बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 21 मई से आम जनता के लिए रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा। यह रिट्रीट सेरेमनी अटारी-वाघा, हुसैनीवाला (फिरोज़पुर) और सदकी बॉर्डर (फाजिल्का) पर आयोजित होगा। पर अब नए फैसले के बाद से न ही बॉर्डर पर गेट खोले जाएंगे और न ही पाकिस्तान के कमांडर से हाथ मिलाया जाएगा। जानकारी दे दें कि यह सेरेमनी शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी साल 1959 से दोनों देशों के बीच एक रिवाज रहा है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत की ओर से बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:

​यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न

आर्मी चीफ ने राजस्थान में बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDS

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL