Wednesday 21/ 05/ 2025 

सुबह-सुबह ऑफिस जा रहे थे लोग, बस ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल, फिर जो हुआ वो चौंका देगा; भयानक एक्सीडेंट CCTV में कैद‘अदालतें इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं’, वक्फ पर SC में सुनवाई, 10 प्वाइंट्स में जानें कोर्ट ने क्या कहाKerala Weather: केरल में भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में जारी किया गया रेड अलर्टOperation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासादेश के इस राज्य में आ रहा है चक्रवाती तूफान, भारी बारिश के साथ बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनीपाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगीIB निदेशक, आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ का कार्यकाल 20 जून 2026 तक बढ़ा, जानें कौन हैं तपन डेका‘क्रेजी एंड कलरफुल…’, डायरी के पन्नों ने खोले ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी मोहब्बत के राजRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया?‘पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी?’, BJP ने शेयर किया ‘राहुल का मुनीर’ वाला पोस्टर
देश

Operation Sindoor: स्वर्ण मंदिर परिसर में बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं किए गए थे-सेना का खुलासा

गोल्डन टेंपल
Image Source : FILE PHOTO
गोल्डन टेंपल

अमृतसर: पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर में किसी तरह का बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती नहीं की गई थी। सेना ने ये खुलासा किया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, स्वर्ण मंदिर में ए.डी. गन की तैनाती के संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्ट प्रसारित हो रही हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के परिसर में कोई ए.डी. गन या कोई अन्य ए.डी. संसाधन तैनात नहीं किया गया था।

सेना ने कही ये बात

कहा जा रहा है कि पंजाब का स्‍वर्ण मंदिर पाकिस्‍तान के निशाने पर था। भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्‍तान ने हमले किये, लेकिन हमने स्‍वर्ण मंदिर पर कोई आंच नहीं आने दी। भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया था। पाकिस्‍तान ने स्‍वर्ण मंदिर पर ड्रोन से हमला किया था, लेकिन इस हमले को समय रहते नाकाम कर दिया गया था। सेना ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्‍वर्ण मंदिर की सभी लाइट बंद कर दी गई थीं।

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL