Wednesday 21/ 05/ 2025 

ज्योति मल्होत्रा के समर्थन में आईं पाकिस्तानी पत्रकार हीरा बतूल, जानें क्या कहापाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की वैश्विक मुहिम शुरू, आज UAE जाएगा पहला डेलिगेशनRajiv Gandhi Death Anniversary: कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या, LTTE क्यों था उनसे नाराज‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा! सरगोधा वाली तस्वीर भी आई सामनेपहले साधारण रूप में बना था स्वर्ण मंदिर, निर्माण के 200 साल बाद चढ़ाई सोने की परत; जानें क्या है इसका पूरा इतिहासभारत में आखिर कितने पाकिस्तानी जासूस? नूंह से एक और पकड़ा गया, ज्योति समेत अब तक इतने Spy हुए अरेस्टसुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार, माफी नामंजूर; जांच के लिए SIT का गठननाथूराम गोडसे 20 जनवरी को ही गांधीजी की हत्या करना चाहता था, कैसे प्लानिंग हो गई थी फेल?आर्मी चीफ ने राजस्थान में बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDSबांदा में 47 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, इन 19 शहरों में 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, दिल्ली में आज बारिश के आसार
देश

‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा! सरगोधा वाली तस्वीर भी आई सामने

पाकिस्तान एयर फोर्स के ऑफिसर की वाइफ के साथ सरगोधा में ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तान एयर फोर्स के ऑफिसर की वाइफ के साथ सरगोधा में ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान से कनेक्शन के एक-एक सबूत सामने आ रहे हैं। एक तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा सरगोधा में पाकिस्तान एयर फोर्स के ऑफिसर की वाइफ के साथ दिख रही है।

सरगोधा में ज्योति मल्होत्रा

Image Source : INDIATV

सरगोधा में ज्योति मल्होत्रा

ज्योति मल्होत्रा के साथ कई यूट्यूबर के तार भी जुड़ते जा रहे हैं। ‘डॉक्टर यात्री’ के यूट्यूबर के साथ ज्योति की तस्वीर सामने आई है। डॉक्टर यात्री के यूट्यूबर पिछले साल पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे। ज्योति की तरह ‘डॉक्टर यात्री’ के यूट्यूबर भी पाकिस्तान जा चुके हैं।

डॉक्टर यात्री के यूट्यूबर के साथ ज्योति मल्होत्रा

Image Source : INDIATV

डॉक्टर यात्री के यूट्यूबर के साथ ज्योति मल्होत्रा

ज्योति के साथ गुरुग्राम से यूट्यूबर मनु मेहता का भी कनेक्शन सामने आया है। दोनों की साथ में तस्वीर सामने आई है। पाकिस्तानी दूतावास में इनकी मुलाकात हुई थी। इनसे बात करते हुए ज्योति बताती है कि इसके दादा मुलतान से है और दादी बहावलपुर से है।

गुरुग्राम से यूट्यूबर मनु मेहता के साथ ज्योति मल्होत्रा

Image Source : INDIATV

गुरुग्राम से यूट्यूबर मनु मेहता के साथ ज्योति मल्होत्रा

इसके अलावा ओडिशा के पुरी की प्रियंका सेनापति के साथ भी ज्योति मल्होत्रा की फोटो सामने आई है। ये ज्योति मल्होत्रा के साथ केरल और पहलगाम भी गई है और इसने पाकिस्तान की भी यात्रा की है। ये कई ब्लॉग्स में ज्योति के साथ देखी गई है।

यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के साथ ज्योति मल्होत्रा

Image Source : INDIATV

यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के साथ ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के सिलसिले में ज्योति का भारत स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन जाना हुआ था। पाकिस्तान हाईकमीशन में ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर का वीडियो बनाया है। इस वीडियो में ज्योति के साथ जो शख्स दिखा, वो एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। ये पाकिस्तान हाईकमिशन में काम करने वाला वही दानिश है, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा डेक्लेयर करते हुए देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।

दानिश

Image Source : INDIATV

दानिश

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का आरोप है। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। ज्योति दो बार पाकिस्तान भी गई है। यूट्यूब पर ज्योति के चैनल के  3 लाख 77 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम में ज्योति के 1 लाख 32 हजार सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक में ज्योति के 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL