‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा पर एक और चौंकाने वाला खुलासा! सरगोधा वाली तस्वीर भी आई सामने


पाकिस्तान एयर फोर्स के ऑफिसर की वाइफ के साथ सरगोधा में ज्योति मल्होत्रा
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान से कनेक्शन के एक-एक सबूत सामने आ रहे हैं। एक तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा सरगोधा में पाकिस्तान एयर फोर्स के ऑफिसर की वाइफ के साथ दिख रही है।
सरगोधा में ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा के साथ कई यूट्यूबर के तार भी जुड़ते जा रहे हैं। ‘डॉक्टर यात्री’ के यूट्यूबर के साथ ज्योति की तस्वीर सामने आई है। डॉक्टर यात्री के यूट्यूबर पिछले साल पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे। ज्योति की तरह ‘डॉक्टर यात्री’ के यूट्यूबर भी पाकिस्तान जा चुके हैं।
डॉक्टर यात्री के यूट्यूबर के साथ ज्योति मल्होत्रा
ज्योति के साथ गुरुग्राम से यूट्यूबर मनु मेहता का भी कनेक्शन सामने आया है। दोनों की साथ में तस्वीर सामने आई है। पाकिस्तानी दूतावास में इनकी मुलाकात हुई थी। इनसे बात करते हुए ज्योति बताती है कि इसके दादा मुलतान से है और दादी बहावलपुर से है।
गुरुग्राम से यूट्यूबर मनु मेहता के साथ ज्योति मल्होत्रा
इसके अलावा ओडिशा के पुरी की प्रियंका सेनापति के साथ भी ज्योति मल्होत्रा की फोटो सामने आई है। ये ज्योति मल्होत्रा के साथ केरल और पहलगाम भी गई है और इसने पाकिस्तान की भी यात्रा की है। ये कई ब्लॉग्स में ज्योति के साथ देखी गई है।
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के साथ ज्योति मल्होत्रा
पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के सिलसिले में ज्योति का भारत स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन जाना हुआ था। पाकिस्तान हाईकमीशन में ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर का वीडियो बनाया है। इस वीडियो में ज्योति के साथ जो शख्स दिखा, वो एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। ये पाकिस्तान हाईकमिशन में काम करने वाला वही दानिश है, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा डेक्लेयर करते हुए देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।
दानिश
ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का आरोप है। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। ज्योति दो बार पाकिस्तान भी गई है। यूट्यूब पर ज्योति के चैनल के 3 लाख 77 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम में ज्योति के 1 लाख 32 हजार सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक में ज्योति के 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।