Wednesday 21/ 05/ 2025 

नीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंकाRajat Sharma’s Blog | भारतीय सेना की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है!पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली अग्रिम जमानतहनी ट्रैप में फंसाकर जासूसी के लिए मजबूर कर रही ISI, मैडम ‘X’ का आया नाम, निशाने पर थे कई इंफ्लूएंसर्सवकील छुट्टी के दिन काम नहीं करना चाहते, लेकिन मुकदमों के बैकलॉग का दोष न्यायपालिका पर लगता है: CJI गवईLoC पर सेना के एक्शन का वीडियो आया सामने, दुश्मन के बंकरों को किया था नेस्तनाबूद‘जट रंधावा’ कौन है, पाकिस्तान में किससे मिली? ‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे में चौंकाने वाले खुलासेज्योति मल्होत्रा के समर्थन में आईं पाकिस्तानी पत्रकार हीरा बतूल, जानें क्या कहापाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की वैश्विक मुहिम शुरू, आज UAE जाएगा पहला डेलिगेशनRajiv Gandhi Death Anniversary: कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या, LTTE क्यों था उनसे नाराज
देश

LoC पर सेना के एक्शन का वीडियो आया सामने, दुश्मन के बंकरों को किया था नेस्तनाबूद

Indian Army LoC action, Operation Sindoor video, PoK terror camps destroyed
Image Source : INDIA TV
भारतीय गोलों के आगे न तो पाकिस्तानी बंकर टिके और न ही आतंकियों के अड्डे।

नई दिल्ली: LoC पर भारतीय सेना के पराक्रम का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जब PoK की लीपा वैली और आरसी कॉम्पलेक्स में बम बरसाना शुरू किया तो एक के बाद एक आतंकी अड्डे उसकी जद में आते चले गए। भारत की सेना का आक्रमण इतना सटीक था कि पलक झपकते ही दुशमन का पोस्ट तबाह हो गई। ऐसा लगा मानो आतिशबाज़ी हो रही हो। एक-एक करके दुशमन की पोस्ट को इसी तरह से निशाना बनाया गया और उन्हें पूरी तरह तबाह किया गया।

लांगर पोस्ट पर भी निशाना लगाया गया

आरसी कॉम्पलेक्स से आई एक और वीडियो में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पाकिस्तानी पोस्ट को बर्बाद करती नजर आ रही है। LoC पर दुश्मन की लांगर पोस्ट पर भी इसी तरह से निशाना लगाया गया, और यहां भी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल अपने निशाने पर थी। इसी तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान LoC पर 8 और 9 मई को दुश्मन की पोस्ट तबाह होती रहीं, उनके सिपाही मौके से भाग खड़े हुए। भारत के अचूक हमले का पाकिस्तान के सैनिकों के पास कोई जवाब नहीं था। प्रहार इतना प्रचंड था कि 2 दिन तक पाकिस्तानी ठिकानों की धज्जियां उड़ती रहीं।

लीपा वैली में सेना की तोपों ने कहर बरपाया

इसी तरह से लीपा वैली में भी नौगांव पोस्ट से पाकिस्तानी सैनिकों की चौकियों को बर्बाद किया जाता रहा। पुंछ के पास से लगे इलाकों में आतंक के अड्डे ध्वस्त किए गए तो पीओके की लीपा वैली में भारतीय सेना की तोपों ने कहर बरपाया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, और उससे पहले भी पाकिस्तानी सेना और आतंक के उसके एक-एक अड्डे पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटेर के जरिए नजर रखी जा रही थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने आतंकियों और उसके आकाओं को करारा जवाब दिया है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL