नीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका


सूटकेस में मिली युवती की लाश
बेंगलुरु के बाहरी इलाके चंदापुरा में रेलवे पुल के पास सूटकेस में एक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को सूटकेस में बंद कर चलती ट्रेन से यहां फेंका गया है।
रेलवे पटरियों के किनारे मिला सूटकेस
अज्ञात युवती का शव चंदापुरा रेलवे पुल के पास होसुर मेन रोड से सटी रेलवे पटरियों के किनारे नीले रंग के सूटकेस में मिला। सुबह के समय एक सूटकेस पड़ा हुआ मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूर्यानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में, रेलवे पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती की हत्या की आशंका
बेंगलुरु ग्रामीण जिले के एसपी सी.के. बाबा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है और उसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर ट्रेन से यहां फेंका गया है।”
मृतका की पहचान करने में जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल मृतका की पहचान करने में जुटी है। आस-पास के इलाकों में लापता व्यक्तियों की शिकायतों की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों और समय का पता चल सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से भी सबूत जुटाने की कोशिश में पुलिस जुटी है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें-
कौन था बसव राजू? एनकाउंटर में मारा गया 1 करोड़ का इनामी खूंखार शीर्ष नक्सली कमांडर