Thursday 22/ 05/ 2025 

‘हिंदुओं में दान, ईसाइयों में चैरिटी, ऐसे ही वक्फ…’, SC में तुषार मेहता ने दी तगड़ी दलील, जानें क्या कहाचाय के स्वाद में करियर की राहें, Tea Tasting के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा चाय बोर्डदिल्ली में आंधी-बारिश के बीच पेड़ उखड़े, 1 की मौत, कहां-कहां हुई बत्ती गुल? BSES और टाटा पावर का आया बयानपाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, एलजी मनोज सिन्हा ने किया ऐलानVIDEO: दिल्ली-NCR में भीषण आंधी तूफान के साथ बारिश, गिरे ओले, यूपी में भी बरसे बादलभारत सरकार ने एक और पाकिस्तानी हाईकमीशन के अधिकारी को देश से निकाला, 24 घंटे की दी गई मोहलतगोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, सामने आया भयावह VideoKailash Mansarovar Yatra के लिए सेलेक्ट हुए 750 तीर्थयात्री, इन रास्तों से गुजरेगी यात्रा, जानें पूरी डिटेल्सनीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंकाRajat Sharma’s Blog | भारतीय सेना की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है!
देश

नीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका

सूटकेस में मिली युवती की लाश

सूटकेस में मिली युवती की लाश

बेंगलुरु के बाहरी इलाके चंदापुरा में रेलवे पुल के पास सूटकेस में एक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को सूटकेस में बंद कर चलती ट्रेन से यहां फेंका गया है।

रेलवे पटरियों के किनारे मिला सूटकेस

अज्ञात युवती का शव चंदापुरा रेलवे पुल के पास होसुर मेन रोड से सटी रेलवे पटरियों के किनारे नीले रंग के सूटकेस में मिला। सुबह के समय एक सूटकेस पड़ा हुआ मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूर्यानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में, रेलवे पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती की हत्या की आशंका

बेंगलुरु ग्रामीण जिले के एसपी सी.के. बाबा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है और उसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर ट्रेन से यहां फेंका गया है।”

मृतका की पहचान करने में जुटी पुलिस 

पुलिस फिलहाल मृतका की पहचान करने में जुटी है। आस-पास के इलाकों में लापता व्यक्तियों की शिकायतों की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों और समय का पता चल सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से भी सबूत जुटाने की कोशिश में पुलिस जुटी है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें-

कौन था बसव राजू? एनकाउंटर में मारा गया 1 करोड़ का इनामी खूंखार शीर्ष नक्सली कमांडर

“यह भारत है, कन्नड़ नहीं बोलूंगी”, SBI मैनेजर और कस्टमर के बीच छिड़ी बहस पर क्यों मचा बवाल? देखें VIDEO

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL