गोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, सामने आया भयावह Video


गोवा में दिखा बारिश का कहर
गोवा में कल से ही बारिश हो रही है और उससे अभी राहत मिलने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अभी गोवा में भारी बारिश का अलर्ट है। इसी बीच कल मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। आज भी मडगांव के कई इलाकों में बारिश होती रही। वहीं राजधानी पणजी सहित कई क्षेत्रों में बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। इस वजह से वहां पर लोगों को ट्रैवल करने में काफी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली घटना भी सामने आई।
तेज बहाव के कारण नाली में गिरा शख्स
दरअसल तेज बारिश के कारण के राज्य में कई क्षेत्र पानी से भरे हुए हैं। वहां की सड़कें छोटी नदियों में तब्दील हो गए हैं और नाले भी ऊफान पर हैं। इसी बीच एक शख्स अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था मगर पानी के तेज बहाव के कारण उसका नियंत्रण बिगड़ गया और स्कूटी के साथ फिसलते हुए नाले में गिर गया। मगर राहत की बात यह है कि उस समय वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया। उसे गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
यहां देखें वह भयावह वीडियो
48 घंटे में और अधिक बारिश की चेतावनी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में और भी अधिक बारिश हो सकती है। इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घर से तब तक बाहर न निकलें, जब तक कोई बहुत जरूरी काम न हो। इतना ही नहीं लोगों को जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से भी बचने की अपील की गई है। वहीं नगर निगम और PWD जल निकासी के लिए कार्य कर रहे हैं।
गोवा में मानसून के शुरु होते ही कई क्षेत्रों में जलभराव होने और साथ में सड़क के धंसने की घटनाएं अब आम होती जा रही है। कुछ विशेषज्ञों का यह मानना है कि अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और बुनियादी ढांचों को मजबूत नहीं किया गया तो आगे चलकर ऐसी घटनाएं और भी बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें-
नीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका