नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर 26 से अधिक नक्सली मारे गए


सांकेतिक फोटो।
नक्सल मुक्त भारत बनाने के लिए जारी ऑपरेशन में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।
अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़
बुधवार की सुबह पुलिस ने जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हो रही है। नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। तलाशी के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए।
एक सहयोगी ने जान गंवाई- डिप्टी सीएम
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- “सुरक्षा बलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है…हमारा एक जवान घायल हुआ है लेकिन वो खतरे से बाहर है। हमारे एक सहयोगी ने ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी…सर्च ऑपरेशन चल रहा है।”
बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान जारी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- “हमारी सरकार बनने के बाद से लगातार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान जारी है। हमारे सुरक्षा बल के जवान इस दिशा में लगातार ठोस और मजबूती से काम कर रहे हैं। नारायणपुर इलाके में मुठभेड़ की खबर आई है जिसमें 2 दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। निश्चित रूप से हमारे सुरक्षा बल के जवान मजबूती से काम कर रहे हैं ताकि मार्च 2026 तक हमारा बस्तर नक्सल मुक्त हो जाए। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारत को नक्सल मुक्त बनाने के लिए मार्च 2026 की समयसीमा तय की है।
अधिकारियों ने बताया है कि बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पिछले चार माह में 175 से ज्यादा कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर संभाग में बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के साथ दोहरा प्रहार! छत्तीसगढ़ में ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत 22 कुख्यात नक्सिलयों का खात्मा
बीजापुर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, गोलीबारी जारी, और शव बरामद होने की संभावना