Thursday 22/ 05/ 2025 

“सस्ती लोकप्रियता क्यों हासिल करना चाहते हैं?”, CJI के प्रोटोकॉल विवाद को लेकर दायर याचिका पर SC ने लगाई फटकारज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला: कोर्ट ने बढ़ाई 4 दिन की रिमांड, कल रात हुई थी मेडिकल जांचतमिलनाडु के तंजावुर में बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, 5 लोगों की हुई मौतपहलगाम से पहले ISI ने रची थी एक और हमले की साजिश, पाकिस्तान का स्लीपर सेल नेटवर्क बेनकाबभारत के इस राज्य में सूअरों की खरीद-बिक्री पर लगा बैन, अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतराकेंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार की याचिका, समग्र शिक्षा योजना से जुड़ा है मामलानक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर 26 से अधिक नक्सली मारे गएसुप्रीम कोर्ट ने एसोसिएट प्रोफेसर अली खान को दी अंतरिम जमानत, जांच के लिए 3 IPS अधिकारियों की SIT बनाईNational Herald case: सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये, कोर्ट में ED का दावाभारत ने डेलिगेशन भेजने के लिए 33 देशों को ही क्यों चुना? जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी
देश

भारत के इस राज्य में सूअरों की खरीद-बिक्री पर लगा बैन, अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतरा

Himachal Pradesh, African swine flu, Himachal Pigs
Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो।

हिमाचल प्रदेश में सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य के पशुपालन विभाग की ओर से ये फैसला स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद लिया गया है। फ्लू के कारण कई सूअरों की मौत हुई है। प्रशासन की ओर से कई सूअरों को मारा भी गया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार के दिन इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं सरकार के इस फैसले के बारे में सबकुछ।

यहां दिखा स्वाइन फ्लू का मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में झंडूता उपमंडल की कोलका पंचायत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से संक्रमण का मामला सामने आया था। इसी के बाद प्रशासन की ओर से सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।

36 सुअरों की मौत, 4 को मारा गया

बिलासपुर में एक सूअर पालन केंद्र में स्वाइन फ्लू संक्रमण की वजह से कुल 36 सूअरों की मौत हो गई थी। इसके बाद 4 सुअरों को पशुपालन विभाग के नियमानुसार मार दिया गया। विभाग ने सूअर पालन केंद्र को खाली करवा दिया है और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक, ये फार्म पशु औषधालय दसलेहरा के तहत आता है और इसमें कुल 40 सूअर पाले गए थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आंधी-बारिश के बीच पेड़ उखड़े, 1 की मौत, कहां-कहां हुई बत्ती गुल? BSES और टाटा पावर का आया बयान

गोवा में दिखा बारिश का कहर, तेज बहाव में शख्स स्कूटी संग नाले में गिरा, सामने आया भयावह Video

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL