Thursday 22/ 05/ 2025 

सत्यपाल मलिक के खिलाफ करप्शन केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़ा है मामलाभारत के हमले में बर्बाद हुआ पाकिस्तान, 1.12 अरब डॉलर का नुकसान; रिपोर्ट आई सामनेVIDEO: नकाबपोश लुटेरों ने घर पर डाला डाका, हाथ-पैर बांधकर की 10 लाख की लूट; बचाने दौड़े शख्स पर भी की फायरिंग‘मोदी की नसों में अब लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है’, पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश“सस्ती लोकप्रियता क्यों हासिल करना चाहते हैं?”, CJI के प्रोटोकॉल विवाद को लेकर दायर याचिका पर SC ने लगाई फटकारज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला: कोर्ट ने बढ़ाई 4 दिन की रिमांड, कल रात हुई थी मेडिकल जांचतमिलनाडु के तंजावुर में बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, 5 लोगों की हुई मौतपहलगाम से पहले ISI ने रची थी एक और हमले की साजिश, पाकिस्तान का स्लीपर सेल नेटवर्क बेनकाबभारत के इस राज्य में सूअरों की खरीद-बिक्री पर लगा बैन, अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतराकेंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार की याचिका, समग्र शिक्षा योजना से जुड़ा है मामला
देश

ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला: कोर्ट ने बढ़ाई 4 दिन की रिमांड, कल रात हुई थी मेडिकल जांच

ज्योति मल्होत्रा
Image Source : FILE PHOTO
ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा का रात 11:30 बजे ही मेडिकल करवा लिया था। उसके बाद आज सुबह 9:30 बजे कोर्ट में पेश किया गया।

अभी तक की जांच में एंजेसियों के हाथ कई अहम जानकारी लगी है। ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे से ये साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी। ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के लगातार संपर्क में थी। पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि वह साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश का मोबाइल नंबर लेने के बाद उससे बात करने लगी थी।

पाकिस्तान में किससे मिली ज्योति?

ज्योति ने अपने बयान में बताया है कि वह दानिश के कहने पर दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। दानिश के कहने पर ही वह पाकिस्तान में अली हसन से मिली थी, जो वहां उसके रुकने और घूमने-फिरने का इंतजाम किया था। पाकिस्तान में अली हसन ने ही ज्योति की पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी। वहां पर ही वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी।

शाकिर का नाम ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया

पूछताछ में ज्योति ने बताया है कि उसने शाकिर का मोबाइल नंबर अपने फोन में “जट रंधावा” के नाम से सेव किया था, ताकि किसी को शक ना हो। फिर वह वापस भारत लौटी। इसके बाद व्हाट्सऐप, स्नैप चैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए वहां के इन लोगों से लगातार संपर्क में रही और देश विरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करती रही। इस दौरान वह दिल्ली में पाक हाई कमीशन में अधिकारी दानिश से काफी बार मिलती रही। ये पाकिस्तान हाईकमिशन में काम करने वाला वही दानिश है, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा डेक्लेयर करते हुए देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।

ये भी पढ़ें-

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL