Sunday 12/ 10/ 2025 

दुर्गापुर गैंगरेप: CM ममता का विवादित बयान, जानें…नीतीश Vs तेजस्वी में किसको चुनेंगे युवा?दादा Amitabh Bachchan संग चहकती दिखीं लिटिल आराध्या!'ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत कदम, इंदिरा गांधी ने जान देकर चुकाई कीमत', पी चिदंबरम का बड़ा बयानदुनिया आजतक: गोलीबारी से दहला अमेरिका का स्कूल, 4 लोगों की मौत6 दिन बाद भी IPS पूरन का अंतिम संस्कार नहीं, हरियाणा सरकार ले सकती है बड़ा फैसला – ips puran kumar suicide case haryana cabinet family demand lclkबिहार: NDA में आज सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर, जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचे दिल्ली – bihar election sanjay jha nda meeting nitish tejashwi lclkअगले पांच दिनों तक देश के इस हिस्से में होगी मूसलाधार बारिश, किन इलाकों में 15 अक्टूबर से बढ़ जाएगी ठंड? जानें मौसम का हाललखनऊ: दोस्त को पीटकर भगाया, फिर नाबालिग दलित लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप – Lucknow 5 men gang rape with minor dalit girl lclyN. Raghuraman’s column: You shine the most in your own form | एन. रघुरामन का कॉलम: आप ‘अपने रूप’ में ही सबसे ज्यादा दमकते हैं
देश

भारत के हमले में बर्बाद हुआ पाकिस्तान, 1.12 अरब डॉलर का नुकसान; रिपोर्ट आई सामने

भारत के हमले में पाकिस्तान का नुकसान

भारत के हमले में पाकिस्तान का नुकसान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले का बदला भारत ने 15 दिन बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए लिया। भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने इसे जवाबी कार्रवाई बताया। इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। तीन दिनों तक चले इस संघर्ष में पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत की तरफ ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू किए, लेकिन वो नाकाम रहा। भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया।   

अब रिपोर्ट सामने आई है कि भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा पाकिस्तान वायु सेना के लगभग 4 F-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने के बाद, पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, क्योंकि सरगोधा एयरबेस क्षतिग्रस्त हो गया और मरम्मत कार्य के लिए कम से कम 100 मिलियन डॉलर की आवश्यकता है।

भारत के सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान पर चौतरफा हमले के बाद पाकिस्तान को 1.12424 बिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ। F-16 पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ा था, जो पाकिस्तानी वायु सेना का एक प्रमुख एयर फोर्स स्टेशन है। भारतीय SAM (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) ने सरगोधा एयरबेस के पास फाइटर जेट को मार गिराया। F-16 पाकिस्तानी वायु सेना के मुख्य आधारों में से एक है, जिसके पास चीनी और फ्रांसीसी फाइटर जेट विमान भी हैं।

पाकिस्तान में F-16 और C-130 को भारी नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा में रडार कमांड इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा। F-16 की कुल लागत लगभग 349.52 मिलियन डॉलर (प्रत्येक इकाई 87.38 मिलियन डॉलर) थी, जबकि C-130 की लागत लगभग 40 मिलियन डॉलर थी।

HQ-9 को 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और दो मोबाइल कमांड सेंटरों को 10 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ (एक मोबाइल कमांड सेंटर की लागत 5 मिलियन डॉलर है)।

एयरबेस की तबाही में पाकिस्तान का नुकसान

Image Source : INDIATV

एयरबेस की तबाही में पाकिस्तान का नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादी हमले का बदला

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकी मारे गए थे। रात के अंधेरे में 25 मिनट के हमले में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे। 

जैश-ए-मोहम्मद के 4 ठिकाने- मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर), सरजल (तेहरा कलां), मरकज अब्बास (कोटली) और सईदना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद) तबाह कर दिए गए थे। लश्कर-ए-तैयबा के 3 अड्डे- मरकज तैयबा (मुरीदके), मरकज अहले हदीस (बरनाला, भिंबर), और शावई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद) तबाह किए गए। इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने-महमूना जोया (सियालकोट) और मस्कर राहिल शाहिद (कोटली) जमींदोज हो गए।

ये भी पढ़ें-

US में इजरायली कर्मचारियों की हत्या से PM नेतन्याहू दुःखी, भारत ने कहा-“न्याय के कठघरे में लाए जाएं अपराधी”

‘मोदी की नसों में अब लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है’, पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL