नशे में झूम रहा था शख्स, लड़खड़ाते हुए ड्रेन में गिर गया, हुई मौत; रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO


संतुलन खोने के कारण ड्रेन में गिर गया शख्स।
ओडिशा के भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भीमटांगी क्षेत्र के खंडुआल साहि निवासी सनातन राउत के रूप में हुई। शव पर चोट के निशान थे, जिससे घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं उठने लगी थीं।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
शुरुआत में लोगों को शक था कि युवक की हत्या की गई है और लाश को रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया है, ताकि मामले को हादसा बताया जा सके। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में सनातन नशे की हालत में जाते हुए दिखा और फिर वह लड़खड़ाकर एक खुले ड्रेन में गिरता नजर आया। यह दृश्य सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ, जिससे साफ हो गया कि व्यक्ति की मौत ड्रेन में गिरने से ही हुई है।
भयानक हादसे का वीडियो हुआ वायरल
घटना के समय वह खुद ही स्टेशन के पास बने नाले के किनारे से गुजर रहा था और अचानक संतुलन खोने के कारण उसमें गिर गया। इस कारण चोटें भी लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अब तक की जांच और CCTV फुटेज से यह साफ हो रहा है कि यह एक दुर्घटना थी, न कि कोई आपराधिक वारदात।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह की पूरी पुष्टि हो सकेगी, लेकिन अब तक की जानकारी के आधार पर हत्या की संभावना से इनकार किया जा रहा है। इस हादसे से एक बात साफ होती है कि नशे की हालत में असंतुलित होकर चलना जानलेवा साबित हो सकता है। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर खुले ड्रेन जैसी खतरनाक व्यवस्थाएं भी दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की औपचारिक जांच पूरी कर रही है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)