Friday 23/ 05/ 2025 

छत्तीसगढ़ में मारे गए 27 नक्सलियों के नाम आए सामने, जानें एक-एक पर कितने का इनाम था घोषित‘पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया’, ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह का बयाननेपाल के रास्ते भारत में घुसने की तैयारी में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी, सीमा पर हाई अलर्ट घोषित‘सिंदूर अब न्याय और शक्ति का पर्याय बन गया है’, UAE में आतंकवाद के खिलाफ बोलीं बांसुरी स्वराजकन्नड लेखिका बानू मुश्ताक ने रच दिया इतिहास, बुकर पुरस्कार किया अपने नामVIDEO: ट्रक का डीजल टैंक फटने से लगी भीषण आग, चपेट में आए टोल प्लाजा के 2 कैश कलेक्शन केबिन“अगर आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, तो उन्हें वहीं मारेंगे”, एस जयशंकर की सीधी चेतावनी- ऑपरेशन सिंदूर जारी हैबड़ा खुलासा: दानिश निकला ISI का एजेंट, दिल्ली में बैठकर कर रहा था जासूसी‘ED सारी सीमाएं लांघ रही’, सुप्रीम कोर्ट ने शराब दुकानों के लाइसेंस विवाद को लेकर की सख्त टिप्पणीरात के अंधेरे में नदी पार कर रहा था परिवार, डूबने से 2 बच्चों की मौत, मां लापता
देश

बड़ा खुलासा: दानिश निकला ISI का एजेंट, दिल्ली में बैठकर कर रहा था जासूसी

ज्योति मल्होत्रा और दानिश
Image Source : FILE PHOTO
ज्योति मल्होत्रा और दानिश

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का दानिश के साथ कनेक्शन सामने आया था, जो पाकिस्तान दूतावास में तैनात था। उसी दानिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश ISI एजेंट था। एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक, दानिश इस्लामाबाद में ISI में पोस्टेड था। इस्लामाबाद से ही दानिश का पासपोर्ट जारी हुआ था।

एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश का Exclusive पासपोर्ट

एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश का पासपोर्ट

Image Source : INDIATV

एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश का पासपोर्ट

भारत के लिए 21 जनवरी 2022 को जारी हुआ था वीजा

भारत के लिए दानिश का वीजा 21 जनवरी 2022 को जारी किया गया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, एजेंट्स को दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में पोस्ट बदलकर तैनात करते हैं, जिसके जरिए ISI एजेंट्स वीजा लेने आने वाले लोगों और सोशल मीडिया इन्फ्यूसर से दोस्ती, ब्लैकमेलिंग, हनी ट्रैप, पैसे का लालच देकर भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए मजबूर करते हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान ISI एजेंट्स को पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात करती रही है, जिसका विरोध भारत करता रहा है।

इस्लामाबाद से जारी हुआ था दानिश का पासपोर्ट

इस्लामाबाद से जारी हुआ था दानिश का पासपोर्ट

Image Source : INDIATV

इस्लामाबाद से जारी हुआ था दानिश का पासपोर्ट

दानिश के लगातार संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा

जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा ने अपने कबूलनामे में बताया है कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के लगातार संपर्क में थी। पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि वह साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश का मोबाइल नंबर लेने के बाद उससे बात करने लगी थी।

ज्योति ने बताया था वह दानिश के कहने पर दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। दानिश के कहने पर ही वह पाकिस्तान में अली हसन से मिली थी, जो वहां उसके रुकने और घूमने-फिरने का इंतजाम किया था। पाकिस्तान में अली हसन ने ही ज्योति की पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी। वहां पर ही वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी।

ये भी पढ़ें-

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL