Saturday 24/ 05/ 2025 

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आंधी और बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसमदिल्ली एनसीआर में मिले Covid 19 के 3 नए मामले, मरीजों को किया गया आईसोलेटदिल्ली का कबाड़ी कैसे बना पाकिस्तानी जासूस? वाराणसी का तुफैल भी दबोचा गयागैंगरेप के 7 आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत, निकाला विजय जुलूस, पूरे हावेरी जिले में आक्रोशराहुल गांधी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, कांग्रेस सरकार के 1991 के समझौते की दिलाई यादतूफान में फंसे इंडिगो के विमान ने जब पाकिस्तान से मांगी थी मदद, उस वक्त आखिर हुआ क्या था, DGCA ने बताई पूरी बात‘दुनिया में जाकर भारत का संदेश देंगे, अमेरिका में पार्टी नहीं देश की बात होगी’, शशि थरूर का बड़ा बयानपहलगाम हमले में जान गंवाने वाले मंजूनाथ राव के बेटे का आरवी यूनिवर्सिटी में फ्री एडमिशनExclusive: आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुलकर बोले शिवराज, कहा- हमारा पानी पाकिस्तान नहीं हमारे काम आएगाVIDEO: दवाइयों के पैसे के खातिर… मां ने अपने 7 साल के बेटे को 18 हजार रुपये में बेचा, पिता ने लगाई मदद की गुहार
देश

Video: दूल्हा मंगलसूत्र लिए इंतजार करता रहा, दुल्हन मना करती रही, फिर प्रेमी को बुलाया और निकल गई

bride and groom
Image Source : INDIA TV
दूल्हा और दुल्हन

कर्नाटक के हासन में एक दुल्हन ने मंगलसूत्र पहनने से ठीक पहले शादी से इंकार दिया। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा हाथ में मंगलसूत्र लिए इंतजार कर रहा है। लड़की के घरवाले उसे समझा रहे हैं। हालांकि, अंत तक लड़की नहीं मानी। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और शादी कैंसिल हो गई।

बताया जा रहा है कि दुल्हन ने एन मौके पर शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच प्रेमी के साथ मंडप से निकल गई। घटना शुक्रवार (23 मई) की है। हासन के आदिचुंचनगिरी शादी मंडप में हासन तालुका के बुवनहल्ली गांव की लड़की और अलूर तालुका के लड़के का विवाह हो रहा था।

लड़की ने खुद को कमरे में बंद किया

मंगलसूत्र बांधने का समय आया तो लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। कुछ मिनटों तक लड़की और उसके परिवार वालों के बीच बातचीत चलती रही। मां बाप और रिश्तेदारों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। लड़का हाथ में मंगलसूत्र रखकर इंतजार करता रहा, लेकिन लड़की ने कहा कि उसके जीवन में कोई और है और वो उससे ही शादी करेगी। इतना कहकर उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

लड़की बोली- मैं फैसला लेने की स्थिति में नहीं

पुलिस को सूचना मिली तो एक टीम वहां पर पहुंची, लड़की से बातचीत के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को बुलाया और दोनों की सहमति के बाद लड़की के माता पिता से बात की। इसके बाद पुलिस लड़की और उसके प्रेमी को लेकर पुलिस स्टेशन गयी। वहां दोनों का स्टेटमेंट लिया गया और उसके बाद लड़की को उसकी नानी के घर भेज दिया गया। लड़की ने पुलिस से कहा कि वो बहुत डरी हुई है। अभी वो कोई भी फैसला लेने की स्थिति में नहीं है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL