भारत ने पाकिस्तान को फिर से दिया जोर का झटका! अब 23 जून तक हमारे एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा


सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्लीः भारत सरकार ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 23 जून तक के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने 23 मई, 2025 तक NOTAM जारी किया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी यात्री विमान और सैन्य विमान इंटर नहीं कर सकेंगी।
पाकिस्तान ने भी 24 जून तक के लिए जारी किया NOTAM
इससे पहले पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए नए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) के अनुसार, पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 जून तक बंद कर दिया था। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने वाले भारतीय विमानों पर प्रतिबंध 24 जून, 2025 को सुबह 4:59 बजे तक बढ़ा दिया गया है। PAA के बयान में कहा गया है कि भारत में पंजीकृत, संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए सभी विमान प्रतिबंध के अधीन रहेंगे।
बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध भारतीय सैन्य विमानों पर भी लागू होगा। भारतीय एयरलाइनों या ऑपरेटरों द्वारा संचालित किसी भी उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।