VIDEO: दवाइयों के पैसे के खातिर… मां ने अपने 7 साल के बेटे को 18 हजार रुपये में बेचा, पिता ने लगाई मदद की गुहार


घर पर पसरा मातम
ओडिशा के जाजपुर जिले के बड़ासुआर पंचायत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने ही 7 साल के बेटे को महज 18 हजार रुपये में बेच दिया। यह मामला तब सामने आया जब बच्चे के पिता और उसके परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
मायके चली गई थी पत्नी
जानकारी के मुताबिक, यह मामला तोतासाही गांव का है, जो जाजपुर टाउन थाना क्षेत्र में आता है। पीड़ित पिता प्रशांत परिडा ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा परिडा के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। चार साल पहले पूजा अपने तीन साल के बेटे साईराम को लेकर मायके चली गई थी। इतने सालों तक कोई संपर्क नहीं रहा।
पत्नी ने खुद कबूला बेटे को 18 हजार में बेचा
हाल ही में पूजा अचानक वापस लौटी, लेकिन उसके साथ बेटा नहीं था। जब प्रशांत ने बेटे के बारे में पूछा, तो पूजा ने बताया कि उसने बच्चे को बेच दिया है। पहले उसने कहा कि बच्चे को 20 हजार रुपये में बेचा, फिर बाद में कहा कि सौदा 18 हजार में हुआ था।
कई साल पहले बहू ने घर में झगड़ा किया- प्रशांत की मां
प्रशांत की मां ने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि तीन – चार साल पहले बहू ने घर में झगड़ा किया। उन्हें मारा और बेटे को चोट पहुंचाने की धमकी देकर घर छोड़ गई। जाते समय 17 हजार रुपये लेकर चली गई और फोन भी तोड़ दिया ताकि कोई संपर्क न हो सके।
जिला कलेक्टर को लिखित में दी शिकायत
प्रशांत, जो होटल में बर्तन धोकर अपना गुजारा करता है, अब अपने बेटे को वापस पाने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है। उसने जिला कलेक्टर से लिखित रूप में शिकायत की है। उसने बताया कि पूजा ने यह भी कहा कि वह दवाइयों के लिए पैसे जुटाने के मकसद से बच्चे को बेची। लेकिन जब उसने बार-बार बेटे के बारे में पूछा, तो पूजा ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और फिर फरार हो गई।
छानबीन में जुटी पुलिस
फिलहाल यह साफ नहीं है कि बच्चा किसके पास है और कहां है? महिला ने जिस किसी को बच्चा बेचा, उनकी पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बच्चे की सकुशल वापसी के लिए परिवार उम्मीद लगाए बैठा है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग मां की इस हरकत से बेहद आहत हैं।
ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट