Exclusive: आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुलकर बोले शिवराज, कहा- हमारा पानी पाकिस्तान नहीं हमारे काम आएगा


शिवराज सिंह चौहान
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बचकानी बातें कर रहे हैं। उनकी बातें देश के खिलाफ जा रही हैं। जो भी व्यक्ति उनका सलाहकार है, वह बची-खुची कांग्रेस को भी खत्म करना चाहते हैं। शिवराज सिंह ने सिंधु जल समझौते से जुड़े सवाल पर कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक सिंधु नदी में पानी नहीं बहेगा। हमारा पानी हमारे किसानों के काम आएगा।
जब शिवराज से पूछा गया कि दोबारा युद्ध जैसे हालात बनने पर देश कितना तैयार है। कृषि मंत्री के रूप में वह कितने तैयार हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि देश हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस साल रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और आगे भी होगा। भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करेगा, बल्कि दुनिया के लिए फूड बास्केट भी बनेगा।
नरेंद्र मोदी दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं
राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आकर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया। इस शिवराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी अलग मिट्टी से बने हैं। वह दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं हैं। उनके जीवन का हर पल राष्ट्र के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि युद्ध जैसे हालात में राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनके बयानों से पूरा देश हैरान है। जब राष्ट्र की बात आती है तो पार्टी खत्म हो जाती है। राहुल गांधी को नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं के उदाहरण से सीखना चाहिए।
विकसित भारत समृद्ध किसान हमारा लक्ष्य
शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, लेकिन कृषि विभाग का लक्ष्य विकसित भारत समृद्ध किसान का है। इस साल देश में सबसे ज्यादा उत्पादन हुआ है। गेहूं, चावल और मक्के का रिकार्ट उत्पादन हुआ है। हालांकि, यहां रुकना नहीं है। अगले साल और बेहतर करना है। इस बीच सरकार की कोशिश उत्पादन बढ़ाने के साथ पौष्टिक उत्पादन पर भी है। वहीं, जमीन की उर्वरता भी बनाए रखना है।