Saturday 24/ 05/ 2025 

देश के किन राज्यों में होगी बारिश, कहां है आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हालकर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, रामनगर जिले का बदल दिया नामभारत का दो डेलीगेशन दिल्ली से हुआ रवाना, जानें क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी, शशि थरूर और बजयंत पांडादिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आंधी और बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसमदिल्ली एनसीआर में मिले Covid 19 के 3 नए मामले, मरीजों को किया गया आईसोलेटदिल्ली का कबाड़ी कैसे बना पाकिस्तानी जासूस? वाराणसी का तुफैल भी दबोचा गयागैंगरेप के 7 आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत, निकाला विजय जुलूस, पूरे हावेरी जिले में आक्रोशराहुल गांधी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, कांग्रेस सरकार के 1991 के समझौते की दिलाई यादतूफान में फंसे इंडिगो के विमान ने जब पाकिस्तान से मांगी थी मदद, उस वक्त आखिर हुआ क्या था, DGCA ने बताई पूरी बात‘दुनिया में जाकर भारत का संदेश देंगे, अमेरिका में पार्टी नहीं देश की बात होगी’, शशि थरूर का बड़ा बयान
देश

‘दुनिया में जाकर भारत का संदेश देंगे, अमेरिका में पार्टी नहीं देश की बात होगी’, शशि थरूर का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कहा कि वह देश से बाहर जाकर अपनी पार्टी नहीं, बल्कि अपने देश की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका जाकर वह बताएंगे कि पिछले 40 साल से पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को पाल पोस रहा है। इससे भारत को किस तरह से नुकसान हो रहा है। शशि थरूर भारत की तरफ से अमेरिका जा रहे सांसदों के समूह का हिस्सा हैं। यह समूह अमेरिका में ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर भारत का संदेश देगा।

शशि थरूर की अगुआई में एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी, जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद, टीडीपी के जी.एम. हरीश बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी और भुवनेश्वर कलिता और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा अमेरिका का दौरा करेंगे। इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हैं।

इन देशों में जाएंगे थरूर

शशि थरूर की अगुआई वाली सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया का भी दौरा करेगा। इन सभी देशों में ये नेता आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे। इसके साथ ही पहलगाम हमले और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की भी जानकारी देंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष और सीजफायर पर भी सभी देशों को जानकारी दी जाएगी।

सरकार ने सात प्रतिनिधिमंडल बनाए

केंद्र सरकार ने सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं। इनमें सभी दलों के सांसद शामिल हैं। ये प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों और अन्य प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और देश की आतंकवाद विरोधी नीति, सैन्य कार्रवाइयों और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे। ये प्रतिनिधिमंडल कुल 32 देशों और यूरोपीय संघ मुख्यालय (ब्रसेल्स) का दौरा करेंगे।

  1. बैजयंत पांडा (BJP) – सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया  
  2. रविशंकर प्रसाद (BJP) – यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क  
  3. संजय कुमार झा (JDU) – इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर  
  4. श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) – यूएई, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन  
  5. शशि थरूर (कांग्रेस) – अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया  
  6. कनिमोझी करुणानिधि (DMK) – स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस  
  7. सुप्रिया सुले (NCP-SP) – मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL