Saturday 24/ 05/ 2025 

देश के किन राज्यों में होगी बारिश, कहां है आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हालकर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, रामनगर जिले का बदल दिया नामभारत का दो डेलीगेशन दिल्ली से हुआ रवाना, जानें क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी, शशि थरूर और बजयंत पांडादिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आंधी और बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसमदिल्ली एनसीआर में मिले Covid 19 के 3 नए मामले, मरीजों को किया गया आईसोलेटदिल्ली का कबाड़ी कैसे बना पाकिस्तानी जासूस? वाराणसी का तुफैल भी दबोचा गयागैंगरेप के 7 आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत, निकाला विजय जुलूस, पूरे हावेरी जिले में आक्रोशराहुल गांधी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार, कांग्रेस सरकार के 1991 के समझौते की दिलाई यादतूफान में फंसे इंडिगो के विमान ने जब पाकिस्तान से मांगी थी मदद, उस वक्त आखिर हुआ क्या था, DGCA ने बताई पूरी बात‘दुनिया में जाकर भारत का संदेश देंगे, अमेरिका में पार्टी नहीं देश की बात होगी’, शशि थरूर का बड़ा बयान
देश

दिल्ली एनसीआर में मिले Covid 19 के 3 नए मामले, मरीजों को किया गया आईसोलेट

3 new cases of Covid 19 found in Delhi NCR patients isolated
Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली एनसीआर में मिले Covid 19 के 3 नए मामले

देश में एक बार फिर कोविड 19 की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड-19 के कम से कम तीन मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार (22 मई) को इसकी पुष्टि की। गुरुग्राम से कोरोना वायरस के दो और फरीदाबाद से एक मामला सामने आया है। बता दें कि गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा एक 62 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका कोई ट्रैवल रिकॉर्ड नहीं है। दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा फरीदाबाद में 28 वर्षीय शख्स को कोविड पॉजिटव पाया गया है। बता दें कि लंबे वक्त से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित होने के बाद जब शख्स सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने गया तो वहां जांच में कोरोई संक्रमण की पुष्टि हुई।

क्या बोले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी?

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया, “गुरुग्राम में दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख रहा है। उन्हें अपने परिवार से दूर रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है, ताकि उनके सैंपल की भी जांच की जा सके।” फरीदाबाद मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर संक्रमित व्यक्ति के गले की लार के सैंपल उपलब्ध कराने को कहा है। फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रामभगत ने कहा, “रिपोर्ट आने के बाद कोरोना के वैरिएंट की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल युवक और उसका पूरा परिवार स्वस्थ है।”

नए मामलों पर सरकार की नजर

देश में कोविड-19 समेत श्वसन संबंधी वायरल बीमारियों की निगरानी के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के माध्यम से एक मजबूत प्रणाली भी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। बता दें कि साल 2020 में कोविड 19 महामारी ने भारत में दस्तक दी थी, जिसके बाद देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि भारत सरकार ने कोविड से बेहतर ढंग से मुकाबला किया और बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया गया। भारत ने इस दौरान कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए।

(इनपुट- अनामिका गौर/एजेंसी)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL