Aap Ki Adalat: मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी?


आप की अदालत में सुधांशु त्रिवेदी
Aap Ki Adalat: देश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीवी शो ‘आप की अदालत’ में भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हिस्सा लिया। सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया।
विजय शाह के बयान को बताया निंदनीय
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में की गई टिप्पणी को “निंदनीय” बताया है। त्रिवेदी ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है, उन्होंने माफ़ी मांगी है और अदालत का कोई भी निर्देश हमें स्वीकार होगा।’
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीबीआई दोनों ने गुजरात में इशरत जहां को आतंकवादी बताया था, लेकिन कांग्रेस के एक नेता ने उसे ‘बेटी’ बताया था।
पिछले पापों को छिपाने के लिए कांग्रेस उठा रही ये मुद्दा
इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस अपने पिछले पापों को छिपाने के लिए कर्नल कुरैशी के बारे में ताजा मुद्दा उठा रही है। भाजपा और हर भारतीय कर्नल सोफिया कुरैशी और उनके परिवार के समर्पण और वीरता का सम्मान करता है, जिन्होंने सेना में सेवा की।”
विजय शाह की टिप्पणी पर बढ़ा विवाद
मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के बाद माफी मांगी है। विजय शाह के बयान ने देशभर में आक्रोश पैदा किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे अपमानजनक, शर्मनाक और अश्लील बताया था। विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग भी की गई थी।