Saturday 05/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

AAP KI ADALAT: पीओके को जम्मू-कश्मीर में कब शामिल कराएंगे? सुधांशु त्रिवेदी ने दिया ये जवाब

आप की अदालत में सुधांशु त्रिवेदी
Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्लीः बीजेपी सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में कई सवालों का खुलकर जवाब दिया। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और विपक्ष के आरोपों का बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया। पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि “हमने 2019 में ही कश्मीर में इस्तेमाल किए जा रहे दो झंडे हटा दिए हैं। जिन्होंने डायरेक्ट एक्शन का सहारा लेकर हमारे देश का बंटवारा किया, वे एक दिन हमारे डायरेक्ट एक्शन के ज़रिए पीओके को जम्मू-कश्मीर में शामिल होते देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पीओके के लोगों को हम अपना मानते हैं। पीओके की सीट जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आरक्षित है। 

सुधांशु त्रिवेदी ने बलूचिस्तान की आजादी से जुड़े सवाल का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के लोग आजादी को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। समय आने पर इस पर भी फैसला लिया जाएगा। शेर पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि अभी से क्या बताएं हम, क्या हमारे दिल में है। 

सुधांशु त्रिवेदी ने लगाया झूठ फैलाने का आरोप

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह दुखद है कि पाकिस्तानी मीडिया और टेलीविजन हमारे कई सोशल इन्फ्लुएंसर, जिनमें हमारे यूट्यूबर और हमारे कुछ राजनेता शामिल हैं, की पोस्ट के आधार पर झूठ फैला रहे हैं। इनका इस्तेमाल उनकी सेना की प्रेस ब्रीफिंग और डोजियर में भी किया जा रहा है।

पीएम मोदी की जमकर तारीफ

बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहले पाकिस्तान आतंकी हमला कर के सुभान अल्लाह-सुभान अल्लाह बोलते थे, आज प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा मारा है कि या अल्लाह-या अल्लाह बोल रहे हैं..”। 

आप की अदालत में सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान और कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए कई बार शायरी भी पढ़ी। उन्होंने कहा कि “दरिया का सारा नशा उतरता चला गया, मुझको डुबोया और मैं उभरता चला गया।

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL