हिमाचल में शिमला के पास फटा बादल, पानी के सैलाब ने मचाई तबाही, 10 गाड़ियों के बहने की आशंका-VIDEO


बादल फटने से कई वाहन पानी के सैलाब में बहे
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शनिवार शाम को जमकर बारिश हुई है। राजधानी शिमला के रामपुर में बादल भी फटा है। रामपुर के पास जगातखाना में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहनों के बहने की आशंका है। मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
बादल फटने की घटना ने मचाई तबाही
शनिवार शाम आज 6 बजे के करीब रामपुर के साथ लगते जगातखाना क्षेत्र में अचानक बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा के चलते भारी मात्रा में मलबा आया, जिससे कई वाहन बह गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लगभग 10 गाड़ियों के बहने की आशंका जताई जा रही है।
बाढ़ और मलबे के कारण यातायात बाधित
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब 6 बजे तेज गर्जना और मूसलाधार बारिश के साथ अचानक पानी और मलबे का सैलाब आया था। पानी के इस सैलाब ने देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को अपने साथ बहा लिया। प्रभावित क्षेत्र में आई बाढ़ और मलबे के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
बचाव कार्य किया गया शुरू
स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है। पर्यटकों को होटल से बाहर न निकले की अपील की गई है।
नदी किनारे रहने वाले लोगों को किया गया अलर्ट
बताया जा रहा है कि बहकर आई गाड़ियां सतलुज नदी के किनारे तक पहुंच गई हैं, जिससे नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही सतर्कता बरतने की अपील भी की है।
जितेन की रिपोर्ट