ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मामलों की संसदीय कमेटी की बैठक, जानिए जयशंकर ने क्या-क्या दिए जवाब?


विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने आज विदेश मामलों की संसदीय कंसलटेटिव कमेटी को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। लगभग तीन घंटे चली इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर से सांसदों ने कई सवाल भी पूछे।
विदेश मंत्री से पूछे गए ये सवाल
सूत्रों के मुताबिक, सांसदों ने विदेश मंत्री से जो सवाल पूछे उसमें मुख्य तौर पर अमेरिका की मध्यस्थता, सिंधु जल समझौता और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े प्रश्न थे। विदेश मंत्री की तरफ से कहा गया कि भारत द्वारा आतंकी अड्डों पर की गई सटीक कार्रवाई से भारत ने पाकिस्तान के मॉरल को हिट किया है ।
ऑपरेशन खत्म होने के बाद दी गई थी जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री की हाल ही में दिए गए बयान से उठे विवाद पर भी आज विदेश मंत्री ने सांसदों को बताया कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद डीजीएमओ द्वारा पाकिस्तानी डीजीएमओ को जानकारी दी गई थी न कि ऑपरेशन शुरू होने से पहले जानकारी दी गई थी।
अमेरिका ने नहीं की कोई मध्यस्थता – एस जयशंकर
विदेश मंत्री से आज की बैठक में सांसदों ने यह सवाल भी पूछा कि क्या पूरी प्रक्रिया में अमेरिका ने किसी तरह की मध्यस्थता की थी? इस पर विदेश मंत्री ने सांसदों को बताया कि अमेरिका ने कोई मध्यस्थता नहीं कि अमेरिका की तरफ से आए फोन पर भारत की तरफ से कहा गया कि बातचीत सिर्फ डीजीएमओ स्तर पर होगी।
सिंधु जल समझौता अभी निलंबन में- जयशंकर
सिंधु जल समझौते पर भी पूछा गया कि क्या भारत की कोई मंशा समझौते को बहाल करने की है? सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने जवाब में कहा कि सिंधु जल समझौता अभी निलंबन में है।