Friday 04/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, सामने आया सच

Jyoti Malhotra
Image Source : FILE
पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में ज्योति के पाकिस्तान के लिए जासूसी के लिंक मिले हैं। बता दें कि ज्योति के मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फाइनल रिपोर्ट हिसार पुलिस को मिली है।

चार PIOs के संपर्क में थी ज्योति

हिसार पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से 12TB की डिजिटल फॉरेंसिक डाटा रिकवर किया है। पुलिस फिलहाल हिरासत की मांग नहीं कर रही, पहले डिजिटल सबूतों की गहराई से जांच करेगी। प्रारंभिक डाटा में ज्योति के खातों में संदिग्ध मनी ट्रेल का पता चला है। ज्योति चार PIOs के संपर्क में थी और उनकी पहचान की उसको जानकारी थी। डिजिटल डेटा में किसी ग्रुप चैट के नहीं, बल्कि केवल वन-ऑन-वन बातचीत के सबूत हैं।

पहली पाकिस्तान यात्रा के बाद उसे विशेष वीज़ा और ISI व पाक गृह मंत्रालय की मंजूरी से सुरक्षा मिली थी। पाकिस्तान यात्रा के वीडियो सामने आने के बाद उसके फॉलोअर्स और व्यूज़ में अचानक बढ़ोतरी हुई थी।

ISI की योजना में दिया साथ

हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति ने जानबूझकर ISI की योजना में साथ दिया ताकि उसे सुविधाएं मिलती रहें। उसे VIP ट्रीटमेंट दिया गया जो ISI का आम तरीका है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को लुभाने का। हिसार पुलिस को मिले ज्योति के डिजिटल साक्ष्य इतने मजबूत हैं कि उस पर कई धाराओं में केस बन सकता है। उसकी गिरफ्तारी समय पर हुई जिससे एक बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा संकट टल गया। वह पहले ही PIOs के इशारों पर काम कर रही थी ताकि उसे व्यक्तिगत लाभ मिल सके। भारतीय एजेंसियां पहली पाकिस्तान यात्रा के समय से ही उस पर नजर रखे हुए थीं। हिसार पुलिस ज्योति को मिलने वाले फण्ड के सोर्स की भी जांच कर रही हैं।

हाल ही में मिली थी पाकिस्तान में सुरक्षा मिलने की खबर

हालही में एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर और ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो सामने आया था, जिसमें ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर फिर सवाल उठे। वीडियो में दिखाई पड़ा कि ज्योति के पीछे सादे कपड़ों में AK-47 के साथ सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं। ये वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर के द्वारा बनाया गया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर नजर आ रही हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के साथ 6 से 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं। 

इन लोगों के हाथों में AK-47 जैसे हथियार हैं और ये सभी सेमी फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी गार्ड्स ज्योति को VIP जैसी सुरक्षा दे रहे हैं। वीडियो में स्कॉटिश यूट्यूबर ने खुद इस पर हैरानी जताई और कहा, एक रेगुलर यूट्यूबर के लिए इतनी हैवी सिक्योरिटी देखकर मैं हैरान रह गया।

कौन है ज्योति मल्होत्रा, जिन पर लगे जासूसी के आरोप?

ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जो हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ के माध्यम से ट्रैवल व्लॉग बनाती है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उसके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए तक की पढ़ाई की है और उसकी उम्र 33 वर्ष (2025 तक) है। वह अविवाहित है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL