Sunday 12/ 10/ 2025 

बिहार: NDA में आज सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर, जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचे दिल्ली – bihar election sanjay jha nda meeting nitish tejashwi lclkअगले पांच दिनों तक देश के इस हिस्से में होगी मूसलाधार बारिश, किन इलाकों में 15 अक्टूबर से बढ़ जाएगी ठंड? जानें मौसम का हाललखनऊ: दोस्त को पीटकर भगाया, फिर नाबालिग दलित लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप – Lucknow 5 men gang rape with minor dalit girl lclyN. Raghuraman’s column: You shine the most in your own form | एन. रघुरामन का कॉलम: आप ‘अपने रूप’ में ही सबसे ज्यादा दमकते हैंऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – diane keaton death annie hall godfather actress ntcक्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बात
देश

उत्तराखंड: चकराता के टाइगर फॉल्स में हुआ बड़ा हादसा, टिहरी में भी कार दुर्घटना में 4 बुजुर्गों की मौत

Uttarakhand accident news, Tiger Falls tragedy, Chakrata tree fall deaths
Image Source : UK GOVT/PEXELS REPRESENTATIONAL
उत्तराखंड में हुए 2 दर्दनाक हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।

देहरादून/नई टिहरी: उत्तराखंड में सोमवार को 2 अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की जान चली गई। पहली घटना देहरादून जिले के चकराता में टाइगर फॉल्स में हुई, जहां पहाड़ पर से एक पेड़ गिरने की वजह से झरने में नहा रहे 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दिल्ली की एक टूरिस्ट और एक स्थानीय शख्स शामिल हैं। दूसरी घटना टिहरी जिले में हुई, जहां एक कार के खाई में गिरने से 4 बुजुर्गों की जान चली गई। हादसे में मारे गए बुजुर्गों की उम्र 60 से 70 साल के बीच थी और वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर चंडीगढ़ लौट रहे थे।

चकराता के टाइगर फॉल्स में पेड़ गिरने से हादसा

पुलिस के मुताबिक, चकराता के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट टाइगर फॉल्स में सोमवार शाम को Sएक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली की रहने वाली 55 साल की अलका आनंद और चकराता के 38 साल के गीताराम जोशी जब झरने में नहा रहे थे, जब पहाड़ से एक पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुछ अन्य लोगों को भी चोट लगने की खबर है जो हादसे के वक्त झरने में नहा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला और CHC चकराता भेजा, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

टिहरी में कार खाई में गिरी कार, 4 बुजुर्गों की मौत

दूसरी तरफ, टिहरी जिले के कीर्तिनगर-बढियारगढ़ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार बुजुर्ग चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो अपने गांव मालगढ़ी आए थे। वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में दर्शन सिंह असवाल (70), धरम सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) की मौत हो गई। टिहरी के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसे के बाद तहसील प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को कार से निकालकर श्रीकोट बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL