Friday 04/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

उत्तराखंड: चकराता के टाइगर फॉल्स में हुआ बड़ा हादसा, टिहरी में भी कार दुर्घटना में 4 बुजुर्गों की मौत

Uttarakhand accident news, Tiger Falls tragedy, Chakrata tree fall deaths
Image Source : UK GOVT/PEXELS REPRESENTATIONAL
उत्तराखंड में हुए 2 दर्दनाक हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।

देहरादून/नई टिहरी: उत्तराखंड में सोमवार को 2 अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की जान चली गई। पहली घटना देहरादून जिले के चकराता में टाइगर फॉल्स में हुई, जहां पहाड़ पर से एक पेड़ गिरने की वजह से झरने में नहा रहे 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दिल्ली की एक टूरिस्ट और एक स्थानीय शख्स शामिल हैं। दूसरी घटना टिहरी जिले में हुई, जहां एक कार के खाई में गिरने से 4 बुजुर्गों की जान चली गई। हादसे में मारे गए बुजुर्गों की उम्र 60 से 70 साल के बीच थी और वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर चंडीगढ़ लौट रहे थे।

चकराता के टाइगर फॉल्स में पेड़ गिरने से हादसा

पुलिस के मुताबिक, चकराता के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट टाइगर फॉल्स में सोमवार शाम को Sएक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली की रहने वाली 55 साल की अलका आनंद और चकराता के 38 साल के गीताराम जोशी जब झरने में नहा रहे थे, जब पहाड़ से एक पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुछ अन्य लोगों को भी चोट लगने की खबर है जो हादसे के वक्त झरने में नहा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला और CHC चकराता भेजा, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

टिहरी में कार खाई में गिरी कार, 4 बुजुर्गों की मौत

दूसरी तरफ, टिहरी जिले के कीर्तिनगर-बढियारगढ़ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार बुजुर्ग चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो अपने गांव मालगढ़ी आए थे। वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में दर्शन सिंह असवाल (70), धरम सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) की मौत हो गई। टिहरी के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसे के बाद तहसील प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को कार से निकालकर श्रीकोट बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL