रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी लड़ाकू विमान की तस्वीर को किया शेयर, कही ये बात


रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी लड़ाकू विमान की तस्वीर को किया शेयर
रक्षा मंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए एक लड़ाकू विमान की तस्वीर को शेयर किया है। रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर कहा, ‘भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को मंजूरी दे दी है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) उद्योग भागीदारी के माध्यम से कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए तैयार है। यह AMCA प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए स्वदेशी विशेषज्ञता, क्षमता और सामर्थ्य का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रमुख मील का पत्थर होगा।’
भारत डिफेंस के सेक्टर में बन रहा आत्मनिर्भर
रक्षा मंत्रालय के इस बयान ने भारत की रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को रेखांकित किया है। उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (Advanced Medium Combat Aircraft – AMCA) भारत का महत्वाकांक्षी स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान कार्यक्रम है, जिसे भारतीय वायुसेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा AMCA के कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को मंजूरी देना न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह भारत के रक्षा औद्योगिक आधार को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
कई हथियार प्रणालियां इसमें होंगी शामिल
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत कार्य करती है, इस परियोजना का नेतृत्व कर रही है। ADA ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ साझेदारी के माध्यम से इस परियोजना को गति देने की योजना बनाई है। यह सहयोगात्मक दृष्टिकोण न केवल तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा, बल्कि स्वदेशी रक्षा उद्योग में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा। AMCA के प्रोटोटाइप के विकास में स्वदेशी विशेषज्ञता और उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें स्टील्थ तकनीक, सुपरक्रूज क्षमता, उन्नत सेंसर और हथियार प्रणालियां शामिल हैं।