Friday 04/ 07/ 2025 

कर्नाटकः CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, मौत की वजह सोचने पर कर देगी मजबूरपाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 31मई को होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेशइस शहर में गिराई जाएंगी बाढ़ का कारण बनने वाली इमारतें, डिप्टी सीएम ने खुद दिए विभाग को आदेशजकार्ता में अभिषेक बनर्जी ने PAK को जमकर धोया, कहा- ‘अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो…’सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर‘एक बार जो मैने कमिट कर दिया’, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बोला सलमान खान का डायलॉगसड़क नहीं थी तो गर्भवती को खाट पर 2.5 किमी तक ढोया, महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को दिया जन्म, Videoबेलगावी में मठ को बुलडोजर चलाकर किया गया जमींदोज, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोपNCB को मिल गई बड़ी कामयाबी, मलेशिया से डिपोर्ट किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का सरगनापीएम मोदी ने सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर के लोगों को किया संबोधित, बोले- राज्य प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
देश

रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे एलन मस्क के पिता, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

errol musk elon musk
Image Source : FILE PHOTO
एरोल मस्क और एलन मस्क।

अरबपति कारोबारी एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में अपने भारत दौरे के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करेंगे। वह घरेलू कंपनी सर्वोटेक के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं। एरोल ने अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम बनाया है। उनकी पांच दिवसीय भारत यात्रा 1 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगी, जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने कहा कि एरोल मस्क के दौरे में ऐसे कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका मकसद भारत को हरित प्रौद्योगिकियों और ईवी चार्जिंग अवसंरचना निर्यात में वैश्विक अगुवा बनने के रणनीतिक प्रयास को बढ़ावा देना है।

नेताओं और बिजनेसमैन से करेंगे मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, एक जून को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले मस्क 2 जून को कंपनी के एक कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, निवेशकों, व्यापारिक नेताओं और विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ नौकरशाहों से मिलेंगे। मस्क की यात्रा में हरियाणा के सफियाबाद में सर्वोटेक की सौर और ईवी चार्जर विनिर्माण इकाई का दौरा भी शामिल है, जहां राज्य के मंत्रियों और नौकरशाहों के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

रामलला का आशीर्वाद लेने जाएंगे अयोध्या

सूत्रों ने कहा, ‘‘मस्क श्री राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या भी जाएंगे, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के साथ उनके जुड़ाव को दर्शाता है।’’ सर्वोटेक पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थिरता और हरित पर्यावरण पर जोर देने के लिए एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करेगा, जिसमें मस्क भी शामिल होंगे। इसके बाद वह छह जून को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे।

कैसे है एलन मस्क से संबंध?

बता दें कि एलन मस्क और एरोल मस्क के बीच संबंध समय के साथ तनावपूर्ण रहे हैं। एलन मस्क ने कई बार पब्लिकली इसे स्वीकार भी किया है। एरोल मस्क की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने दो बार शादी की है और उनके कई बच्चे हैं। एरोल का जीवन विवादों से भी अछूता नहीं रहा। उन्होंने अपनी सौतेली बेटी जना बेजुइडेनहॉट से एक बेटे और एक बेटी को भी जन्म दिया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL