Sunday 12/ 10/ 2025 

लखनऊ: दोस्त को पीटकर भगाया, फिर नाबालिग दलित लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप – Lucknow 5 men gang rape with minor dalit girl lclyN. Raghuraman’s column: You shine the most in your own form | एन. रघुरामन का कॉलम: आप ‘अपने रूप’ में ही सबसे ज्यादा दमकते हैंऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – diane keaton death annie hall godfather actress ntcक्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?
देश

विमल नेगी केस में हिमाचल सरकार की बड़ी कार्रवाई, DGP, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), SP शिमला छुट्टी पर भेजे गए

 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
Image Source : FILE-PTI
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमलाः विमल नेगी मौत मामले में अनुशासनहीनता के आरोपी अधिकारियों पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा, शिमला के पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव गांधी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ओंकार चंद शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया है। हिमाचल प्रदेश में चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के बाद उठे सवालों और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच सुक्खू सरकार ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। 

ओंकार चंद शर्मा से सभी विभागों के चार्ज वापस लिए गए

इस कार्रवाई के साथ ही सरकार ने ओंकार शर्मा से सभी विभागों की जिम्मेदारी भी वापस ले ली है। उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के साथ-साथ राजस्व और अन्य प्रमुख विभागों का प्रभार सौंपा गया है। सरकार द्वारा उनका कद स्पष्ट रूप से बढ़ाया गया है।

अशोक तिवारी को मिला अतिरिक्त डीजीपी का कार्यभार

सरकार ने पुलिस विभाग में भी तात्कालिक बदलाव किए हैं। विजिलेंस के डीजी अशोक तिवारी को अब हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं सोलन के एसपी गौरव सिंह को शिमला का एसपी बनाया गया है। इन नियुक्तियों को सरकार ने अंतरिम व्यवस्था बताया है, ताकि जांच प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से चल सके।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई कर रही है। इससे पहले इसकी जांच एसआईटी कर रही थी। सीबीआई ने BNS 2023 की धारा 108 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। हाई कोर्ट ने 23 मई को मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। नेगी की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में की थी। कोर्ट ने मामले की जांच के एसआईटी गठित की है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के अफसर शामिल नहीं होगें।

 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL