Sunday 12/ 10/ 2025 

लखनऊ: दोस्त को पीटकर भगाया, फिर नाबालिग दलित लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप – Lucknow 5 men gang rape with minor dalit girl lclyN. Raghuraman’s column: You shine the most in your own form | एन. रघुरामन का कॉलम: आप ‘अपने रूप’ में ही सबसे ज्यादा दमकते हैंऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – diane keaton death annie hall godfather actress ntcक्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?
देश

राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका को वाराणसी कोर्ट ने किया खारिज, भगवान राम को लेकर की थी टिप्पणी

Varanasi court dismissed the petition filed against Rahul Gandhi for making a comment on Lord Ram
Image Source : PTI
राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका खारिज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की एक एमपी-एमएलए अदालत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भगवान राम पर उनकी कथित टिप्पणी को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने मई 2025 में एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में भाषण के दौरान उन्हें ‘पौराणिक व्यक्ति’ के रूप में संदर्भित किया था।

कोर्ट ने क्या कहा?

राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता हरिशंकर पांडे ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) नीरज कुमार त्रिपाठी ने याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिका को “गैर-स्थायी” माना और मामले को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 के प्रावधानों के अनुसार, ऐसे मामलों में केंद्र या राज्य सरकार या जिला मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है, पांडे ने कहा। वकील ने कहा कि वह अब जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगेंगे और फिर से याचिका दायर करेंगे।

क्या था मामला?

यह शिकायत 12 मई को अधिवक्ता हरिशंकर पांडे ने दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ब्राउन यूनिवर्सिटी में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भगवान राम को “पौराणिक और काल्पनिक व्यक्ति” बताया था। पांडे ने अदालत से कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया। उन्होंने गांधी की टिप्पणियों को ‘घृणास्पद भाषण’ के रूप में भी वर्गीकृत किया, जो उनके विचार में सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को गहराई से आहत करता है।

शिकायत में क्या कहा गया?

आपराधिक शिकायत में कहा गया है कि “सांसद राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस तरह के कृत्यों के आदतन अपराधी बन गए हैं। महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर से संबंधित मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने श्री राहुल गांधी (संसद सदस्य और लोकसभा में विपक्ष के नेता) और उनकी पार्टी को कड़ी फटकार लगाई थी। हालांकि, ये लोग अपने तौर-तरीकों में सुधार करने से इनकार करते हैं। वे सनातन धर्म के अवतारों और महान प्रतीकों के बारे में निराधार और आपत्तिजनक टिप्पणी करना जारी रखते हैं, जिससे सनातन धर्म का पालन करने वाले हिंदुओं का अपमान होता है। घृणास्पद भाषण देकर, उन्होंने एक गंभीर आपराधिक अपराध किया है।”

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL